किसान ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
जालौन जनपद के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।
गांव के रहने वाले 40 वर्षीय किसान साकेत तिवारी उर्फ रामू ने मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते सल्फॉस की गोली खा ली।
कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों ने आगे बेहतर इलाज के लिए उन्हें कानपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही साकेत तिवारी उर्फ रामू ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय ग्रामीणों से बताया जा रहा है कि किसान की पत्नी काफी समय से मायके में रह रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान भी बताया जा रहा था था।
वह अपनी मां इंद्रा देवी के साथ रहता था, जबकि पिता का पहले ही निधन हो चुका था।