*हाई अलर्ट के मद्देनज़र उरई रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ी*
जालौन :० जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा जनपद जालौन में शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उरई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए —
संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने
स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाने
यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने
पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जनपद में हाई अलर्ट को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान तेज किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।