विकास भवन सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों को मिलेंगे कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण
—————————
झांसी : “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजीड्यू” योजनाओं में 10 हजार रूपए से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक, कृषि ड्रोन इत्यादि की द्वितीय बुकिंग कृषकों द्वारा दिनांकः 15 से 29 अक्टूबर 2025 तक विभागीय पोर्टल पर की गयी है, जिसका चयन ई-लाटरी के माध्यम से कृषि विभाग के पोर्टल/वेब साईट पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (DLEC) के समक्ष ई-लाटरी करायी जाएगी।
उप निदेशक कृषि श्री एम पी सिंह ने जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि कृषि विभाग में कृषि यंत्रीकरण सम्बन्धित समस्त योजनाओं में अनुदान पर वितरित हेतु कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों में लाभार्थी का चयन के लिए ई-लाटरी का आयोजन दिनांक 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को पूर्वान्ह 11 बजे, स्थान विकास भवन सभागार झांसी में किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के समस्त सम्बन्धित कृषक बन्धुओं द्वारा कृषि यंत्रों / कृषि रक्षा उपकरणों की ऑनलाइन बुकिंग किया गया है वह किसान उक्त निर्धारित स्थान व समय में उपस्थित रहकर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन में सहभागिता करना सुनिश्चित करें।