• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तैयार होगी गौशाला किसानों को मिलेगी अन्ना जानवरों से बड़ी राहत जवाहरलाल राजपूत क्षेत्रीय विधायक,संवाददाता दयाशंकर साहू*

ByNeeraj sahu

Nov 10, 2025

बहुत जल्द बनकर तैयार होगी गौशाला किसानों को मिलेगी अन्ना जानवरों से बड़ी राहत जवाहरलाल राजपूत
क्षेत्रीय विधायक ने किया गौशाला का भूमि पूजन

संवाददाता दयाशंकर साहू

पूँछ झाँसी~ काफी लंबे इंतजार के बाद विकासखंड मोठ के ग्राम पूँछ में क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत के द्वारा गौशाला निर्माण के लिए वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया नेशनल हाईवे 27 के करीब 20 लाख की लागत से ढाई बीघा जमीन की बाउंड्री के लिए धनराशि आवंटित कर दी गई है यह धनराशि आठ माह पहले ही आवंटित की जा चुकी थी भूमि चिन्हित ना होने के कारण इसमें विलंब हो रहा था क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि चार-पांच माह के अंदर बाउंड्री वॉल का काम पूरा कर लिया जाएगा एवं शीघ्र ही पूँछ में आदर्श गौशाला स्थापित हो जाएगी आवारा घूम रहे अन्ना जानवरों से किसानों को राहत मिलेगी एवं उनकी बेस कीमती फसलों का भी बचाव होगा पंडित अनुज पाठक के द्वारा विधि विधान के साथ भूमि पूजन कराया गया इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूँछ गुरदीप सिंह गुर्जर लाखन सिंह यादव प्रधान पूछ लोकेंद्र सिंह परिहार पूर्व प्रधान फतेहपुर स्टेट दीपक राम तिवारी यगेश यादव मोहन दादी सविता भगत सिंह यादव हर नारायण गुप्ता मनोज तिवारी अज्जू शुक्ला नरेंद्र सविता रिंकू तिवारी सुनील तिवारी नीरज लखेरा दयाशंकर साहू लाखन सिंह यादवसांई राम राजा राजपूत विकास अग्रवाल रामकुमार गोस्वामी मुकेश कन्देले सहित ग्राम के तमाम लोग शामिल रहे क्षेत्रीय विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत ने संबंधित ठेकेदार से स्पष्ट तौर पर कहा गौशाला निर्माण में उच्च स्तरीय सामग्री का प्रयोग किया जाए घटिया सामग्री सीमेंट ईटा सरिया का प्रयोग कतई ना किया जाए उन्होंने सभी किसान भाइयों को भरोसा दिलाया उक्त गौशाला एक आदर्श गौशाला दिखाई देगी

Jhansidarshan.in