• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एनसीआरएमयू की 72वीं पीएनएम सभा संपन्न, कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान

ByNeeraj sahu

Sep 25, 2025

एनसीआरएमयू की 72वीं पीएनएम सभा संपन्न, कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान

झाँसी, 25 सितंबर, 2025: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (एनसीआरएमयू) की 72वीं पीएनएम (Permanent Negotiating Machinery) सभा 24 और 25 सितंबर को झाँसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दो दिवसीय सभा का उद्घाटन डीआरएम महोदय ने किया, जिन्होंने सभी लंबित मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का आश्वासन दिया।
सभा में एनसीआरएमयू का प्रतिनिधित्व मंडल सचिव अमर सिंह यादव ने किया। बैठक में झाँसी मंडल के कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण मांगों को मंजूरी दी गई, जिससे कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी।
सभा में लिए गए प्रमुख निर्णय और सुलझाए गए मुद्दे:
* कर्मचारियों की सुविधाएँ:
* लोको पायलट और शंटर की सूटेबिलिटी लिस्ट जल्द जारी की जाएगी।
* लोको पायलट पैसेंजर (LPP) और लोको पायलट मेल (LPM) की पोस्टिंग जल्द की जाएगी।
* चालक और परिचालकों के लिए रेलवे मुख्यालय से बाहर 12 घंटे से अधिक नहीं रोका जाएगा।
* खजुराहो स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए आवास का प्रस्ताव मंजूर हुआ।
* चालक और परिचालक की लॉबी में पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गई।
* रनवे कर्मचारियों के कार्ड पास के लिए लिस्ट कार्मिक विभाग को भेज दी गई है।
* ऑपरेटिंग और C&W विभाग के कर्मचारियों को रेन कोट और गरम जैकेट उपलब्ध कराए गए।
* C&W के सुपरवाइजरों को जल्द ही वर्दी भत्ता दिया जाएगा।
* गार्ड मेल लिंक में शामिल गार्ड साथियों को 01 दिन की छुट्टी पर अगले दिन की छुट्टी नहीं लगानी होगी।
* चालक और परिचालकों की बुकिंग अब उचित DNT पर की जाएगी।
* मेडिकल अनफिट कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
* इंजीनियरिंग विभाग के आर्टिजन और हेल्पर को वर्दी भत्ते का भुगतान किया गया।
* टेलीकॉम स्टाफ को एआरटी (ART) में ब्रेकडाउन भत्ता दिलाया जाएगा।
* वादा ओहन खंड और डबरा सेक्शन में गेटमैन के रिक्त पदों को भर दिया गया है।
* गैंगमैन के लिए हटो (Hut) का निर्माण कराया जाएगा।
* स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएँ:
* रेलवे अस्पताल के सभी वार्डों को वातानुकूलित (Air Conditioned) किया गया।
* रेलवे अस्पताल में नया RO सिस्टम लगाया गया।
* अस्पताल में वाहन स्टैंड का निर्माण किया गया।
* नर्सिंग स्टाफ के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया गया।
* रेलवे अस्पताल से अल्ट्रासाउंड के लिए जल्द ही नजदीकी अन्य अस्पतालों के साथ अनुबंध किया जाएगा।
* रेलवे अस्पताल में कंबल और चादरें बदलवाई गईं।
* कार्यस्थल सुधार:
* डीआरएम कैंटीन की छत की मरम्मत की गई।
* TMD साइडिंग में रोस्टर के अनुसार यूटीवी (UTV) मशीनों पर सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई।
* GMC रनिंग रूम में किचन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
* C&W के गुड्स यार्ड में परीक्षण लाइनों पर पाथवे और रैक मेंटेनेंस में पीने के पानी की व्यवस्था की गई।
* एसएसई/सिग्नल/मेन लाइन के कार्यालय का निर्माण किया जाएगा।
* पदोन्नति और अन्य मुद्दे:
* ट्रेन मैनेजर पैसेंजर की पदोन्नति लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।
* वाणिज्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 25% LDCE (Limited Departmental Competitive Examination) की परीक्षा कराई जाएगी।
* खान-पान और आवास:
* इटारसी, झाँसी और खजुराहो के टीटी रेस्ट हाउस में ₹11 में भोजन की व्यवस्था कराई गई।
* टीटी लॉबी को वातानुकूलित किया गया।
इस बैठक में मंडल सचिव अमर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष भावेश प्रसाद सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष एचएस चौहान, केंद्रीय सहायक सचिव वीके यादव, संयुक्त मंडल सचिव मनोज कुमार जाट, निर्मल सिंह संधू, सुनील पाल, अनुरुद्ध सिंह यादव, मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह मीना, मंडल सहायक सचिव शशि कपूर आई लिन लाल, मंडल कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, और शाखा सचिव जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्विवेदी, राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रोहित शर्मा, बृज मोहन सिंह, मलखान सिंह, कृपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in