*विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना को साकार बनाने हेतु जनपद के चित्रकार एवं कला प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर*
*26 सितम्बर 2025 को सुबह 09 बजे सूरज प्रसाद बालिका इण्टर काॅलेज में होगा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन*
*प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग कक्षा-09 से 12 के विद्यार्थी, सीनियर वर्ग स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थी तथा सामान्य वर्ग में किसी भी आयु के चित्रकार/कलाप्रेमी कर सकेंगे प्रतिभाग*
——————
झांसी: जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण देश में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक “विकसित भारत” की थीम पर सेवा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के जनपद झांसी में उत्साह एवं जनसहभागिता के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों, कला विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों की इस चित्रकला प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराना है, जिससे कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से कलाकार आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत की परिसंकल्पना के दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित करने के साथ ही सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना को रचनात्मक रुप से प्रस्तुत कर सकें।
चित्रकला प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा-2025 के अवसर पर विकसित भारत की संकल्पना को रचनात्मक रुप प्रस्तुत करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन *दिनांक 26 सितम्बर 2025 को प्रातः 09:00 बजे सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, झांसी* में किया जा रहा है। इस चित्रकला प्रतियोगिता में 03 वर्ग क्रमशः *जूनियर वर्ग (कक्षा-09 से 12 के विद्यार्थी), सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थी) तथा सामान्य वर्ग के चित्रकार/कलाप्रेमी* प्रतिभाग कर सकते है। *सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता में किसी भी आयु के चित्रकार/कलाप्रेमियों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है।* इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन/सी0बी 0एस0ई0/आई0सी0एस0ई0/माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को सम्बन्धित विद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने हेतु निर्देशित भी किया गया है।
उन्होने बताया कि प्रतियोगिता से सम्बन्धित *अधिक जानकारी के लिए वांछित विद्यार्थी, चित्रकार एवं कलाप्रेमी द्वारा प्रतियागिता की सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती आसमा खान, प्रवक्ता, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज झांसी मोबाइल नंबर-8451056901 से सम्पर्क* किया जा सकता है।