*महिलाओं को दिलायें रोजगारपरक योजनाओं का लाभ: मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग*
*मिशन शक्ति अभियान महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने, उन्हे सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण कदम*
*विभागीय योजनाओं से महिलाओं के सघन आच्छादन हेतु विकास खण्ड स्तर पर शिविर आयोजन करायें अधिकारी*
*विकास खण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को करें सम्मानित*
—————–
झांसी: आज मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में ‘‘महिला जनसुनवाई कार्यक्रम’’ का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। सर्वप्रथम मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मिशन शक्ति-5.0 अभियान का शुभारम्भ 20 सितम्बर 2025 को किया गया, यह अभियान महिलाओं के प्रति अपराधों को रोकने, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह विभाग सहित अन्य विभागों तथा समाजसेवी संस्थाओं एवं शैक्षिक संस्थानों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
उन्होने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इकाईयों पर उपचार हेतु आने वाली ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर परामर्श हेतु आरोग्य मेलों का आयोजन कर महिलाओं को मातृवंदना योजना की जानकारी प्रदान करते हुये अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करायें, इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को विकास खण्ड स्तर पर भी अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करें, जिससे उन्हें जांच के लिए अनावश्यक समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होने निर्देश दिये कि सीएचसी/पीएचसी पर आरोग्य मेलों में शिविर के माध्यम से पंजीकृत श्रमिक महिलाओं एवं दिव्यांग महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर पात्र दिव्यांग लाभार्थियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करें।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा में मा0 सदस्या ने निर्देश दिये कि विकास खण्ड स्तर पर 01 अक्टूबर 2025 को महिला जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करायें, इसके साथ ही कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्रामीण महिला जनप्रतिनिधि को सम्मानित भी करें, जिससे महिलाओं में जागरुकता संदेश का प्रसार हो सके। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में मा0 सदस्या ने निर्देश दिये कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका महाविद्यालयों में मिशन शक्ति अभियान के तहत अध्ययनरत बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुये स्वच्छता सम्बन्धी किट का भी वितरण करायें।
मा0 सदस्या ने श्रम विभाग समीक्षा में उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये कि विभाग में पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें, जिससे वह आत्मनिर्भरता के साथ समाज में अपना जीवनयापन कर सके। पुलिस विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि जनपद में स्थापित थानों एवं चैकियों पर आने वाली महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुये जांच कर कार्यवाही करें।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार जनपद झांसी में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत आज यह महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
आज के जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 02 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 01 शिकायत महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत पेंशन योजना एवं 01 शिकायत पुलिस विभाग के अन्तर्गत रहीं।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरिबा नोमान, महिला थानाध्यक्ष रजनी बाला, सहायक श्रम आयुक्त दीपिका वर्मा, सदस्य बाल कल्याण समिति श्रीमती परबीन बानो, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री के0पी0 सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।