बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
झाँसी, 22.09.2025।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के हिंदी विभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में किया गया।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों से 70 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों में हिंदी भाषा की महत्ता, उसकी व्यावहारिक उपयोगिता एवं सामाजिक सरोकारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और कला कौशल सराहनीय रहा।
हिंदी विभाग ने इस वर्ष के राजभाषा पखवाड़े के दौरान पूर्व में कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता,हिंदी सुलेख प्रतियोगिता और टिप्पण लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की थी। इन प्रतियोगिताओं में विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में अपनी रचनात्मक योग्यता का प्रदर्शन किया। विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों के योगदान को विशेष रूप से सराहा। माननीय कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय जी ने भी इस आयोजन में उपस्थित होकर उसे सराहा तथा कर्मचारियों में उत्साह भरा ।कुलसचिव राजबहादुर जी की उपस्थिति से कर्मचारियों में प्रतिस्पर्धी भाव जाग्रत हुआ ।
पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों के कार्य का मूल्यांकन विभिन्न मानकों पर किया। निर्णायकों ने विशेष रूप से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता एवं हिंदी भाषा को रचनात्मक माध्यम के रूप में प्रस्तुत करने की क्षमता की प्रशंसा की।
हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो मुन्ना तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति रुचि और लगाव को बढ़ाती हैं।”
कार्यक्रम में हिंदी विभाग के शिक्षक एवं अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों और कर्मचारियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि उन्हें हिंदी भाषा के प्रति अधिक सजग और संवेदनशील भी बनाती हैं। इस अवसर पर डॉ श्रीहरि त्रिपाठी, डॉ बिपिन प्रसाद, अजय गुप्ता, डॉ श्वेता पाण्डेय, प्रेमलता, डॉ गरिमा , ऋचा सेंगर,आकांक्षा ,आशीष दीक्षित सहित समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।