खेल पोषण शिक्षा और अभिभावक सहभागिता से सशक्त बचपन विषय पर आयोजित हुई पोषण पाठशाला*
*एनआईसी कलैक्ट्रेट, झांसी में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किया प्रतिभाग*
————————-
झांसी : पोषण मिशन अभियान उ०प्र० के अर्न्तगत शासन स्तर से प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास उ०प्र० की अध्यक्षता में खेल पोषण शिक्षा और अभिभावक सहभागिता से सशक्त बचपन विषय पर पोषण पाठशाला का आयोजन एन०आई०सी० कलैक्ट्रेट, झांसी में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम के द्वारा किया गया।
पोषण पाठशाला में विशेषज्ञों द्वारा खेल के माध्यम से शिक्षा एवं अभिभावक सहभागिता को जोड़ते हुए सशक्त बचपन के लिये सार्थक चर्चा संबंधी कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री विपिन कुमार मैत्रेय जिला कार्यकम अधिकारी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना बबीना, बडागाँव एवं कार्यकत्री एवं सहायिकायें उपस्थित रही।
साथ ही विकास खंड स्तर पर संबधित बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत कार्यरत समस्त कार्यकत्रियों, सहायिकाओं एवं बच्चों के अभिभावकों के द्वारा लाइव वेबकास्ट कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।