• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एंव होमस्टे नीति-2025 का जनपद में हो व्यापक प्रचार-प्रसार:-जिलाधिकारी

ByNeeraj sahu

Sep 22, 2025
बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एंव होमस्टे नीति-2025 का जनपद में हो व्यापक प्रचार-प्रसार:-जिलाधिकारी
 ** योजनांतर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें
 ** पर्यटकों की यात्रा को यादगार बनाने सरकार ने जारी की उत्तर प्रदेश “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एवं होमस्टे नीति-2025
 ** पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में इकाइयों की स्थापना करने पर मिलेगी विभिन्न सुविधाएं
 ** पर्यटकों के लिए स्थानीय परिवारों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं एवं व्यंजनों का आनन्द लेने का सुअवसर
     जनपद में उत्तर प्रदेश “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एवं होमस्टे नीति-2025 का ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि इस योजना अंतर्गत अधिक से अधिक इच्छुक व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण कर सके। उक्त उद्गार जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में पर्यटन को बढ़ावा देने एंव ग्रामीण स्तर पर इस नीति से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उद्यमियों से संवाद करते हुए व्यक्त किए।
    बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित होटल व्यवसायी एवं उद्यमियों से भी आह्वान किया कि “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एंव होमस्टे नीति-2025 की जानकारी आप अपने स्तर पर भी लोगों को दे ताकि अधिक से अधिक लोग योजना अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना अन्तर्गत जहाँ हम अपनी संस्कृति और भोजन की विविधता को लोगों तक पहुंचा सकेगें वहीं यह आय का जरिया भी होगा।
     क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री डी0के0 शर्मा ने बैठक में उपस्थित उद्यमियों होटल व्यवसायी एवं अधिकारियों को अवगत कराया है कि उच्चस्तरीय एवं सुरक्षित आवास किसी भी पर्यटक की यात्रा का एक अभिन्न अंग होते है। इनके द्वारा प्रदान की जाने वाली पर्यटकों की यात्रा को यादगार एवं रोमांचक बना सकती है। पर्यटकों को आरामदायक होम स्टे सुविधायें प्रदान करने और जनपद तथा पर्यटन स्थलों पर आवास की उपलब्धता को बढ़ाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ‘‘बेड एण्ड ब्रेकफास्ट’’ एवं होम स्टे नीति, 2025 निर्गत की गयी है।
     क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नीति का मुख्य उद्देश्य विदेशियों और घरेलु पर्यटकों के लिए एक स्वच्छ और किफायती आवास प्रदान करते हुये पर्यटकों को भारतीय परिवार के साथ रहने, भारतीय रीति-रिवाजों और परम्पराओं का अनुभव करने एवं भारतीय व्यंजनों का आनन्द लेने का अवसर प्रदान करना है।
     उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एवं होम स्टे नीति-2025 के अन्तर्गत होम स्टे प्रतिष्ठान में कम से कम और अधिकतम 6 किराए पर देने योग्य कमरे होने चाहिए एवं कम कमरे उपलब्ध होने पर भी आवासीय व्यवस्था का संचालन किया जा सकेगा। घरेलू गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह स्वतः रोजगार का अवसर उपलब्ध करायेगा। पर्यटकों को लोकल कल्चर, खान-पान और आतिथ्य का अनुभव दिलाना। युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण परिवारों के रोजगार और आय के अवसर बढ़ाना।
     यह नीति के अन्तर्गत सस्ती और सुरक्षित रूकने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। मकान में व्यक्ति/ मकान मालिक का रहना अनिवार्य नहीं है। होमस्टे को 2 श्रेणी में (बेड एण्ड ब्रेकफास्ट व होम स्टे/रूरल होम स्टे) वर्गीकृत किया गया है। पंजीकरण के लिए मालिक को पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड या पासपोर्ट, मकान के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, उपयोग किए जाने वाले कमरों की संख्या तथा सम्पत्ति का नक्शा दर्शाते हुए हलफनामा, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रशासन या विकास प्राधिकरण से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र, केयर टेकर का पहचान प्रमाण पत्र। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा प्रदान किया जायेगा।
     उत्तर प्रदेश “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एवं होमस्टे नीति-2025 के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए वांछित आवेदक द्वारा क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, झाँसी के दूरभाष संख्या 0510-2441267 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
     इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पांण्डेय,अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, एसडीएम मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू, एसडीएम मोंठ श्री अवनीश तिवारी, श्री मनमोहन गेड़ा, श्री पुनीत अग्रवाल, श्री संतोष साहू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in