मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने सफाई मित्रों के साथ मिलकर लगाए पौधे
झाँसी, 21.09.2025। स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत आज झाँसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने स्वयं सफाई मित्रों के साथ मिलकर पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए हर नागरिक का योगदान अनिवार्य है।
मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर सफाई मित्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे रेलवे की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके अथक प्रयासों से ही यात्री स्वच्छ और सुखद यात्रा का अनुभव कर पाते हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपील की कि वे कार्यस्थल के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने में सहयोग करें।
स्वच्छोत्सव अभियान के अंतर्गत दतिया, डबरा, ग्वालियर, बांदा समेत झाँसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों तथा मंडल रेल चिकित्सालय में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में उरई स्टेशन पर भी “स्वच्छोत्सव 2025” अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नन्हें बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने “स्वच्छता एक्सप्रेस” की प्रतीकात्मक यात्रा के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व को सहज और रोचक तरीके से समझाया। उनकी मासूम प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल आज की आवश्यकता ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के स्वस्थ भविष्य की कुंजी भी है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री नंदीश शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड एफ) श्री गौरव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, AENHM श्री वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
झांसी मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती जया शर्मा के निर्देशन में उत्तर मध्य रेलवे के झॉसी मण्डल में कार्यरत अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिये ड्राईंग एण्ड पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन झॉसी मण्डल के 05 शहरों बेतवा क्लब, झॉसी, सी एण्ड डब्ल्यू मीटिंग हॉल ग्वालियर, रेल संस्थान बांदा, कर्मचारी सहायता केन्द्र ललितपुर व कर्मचारी सहायता केन्द्र उरई में किया गया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में प्रथम वर्ग 6 से 9 वर्ष, द्वितीय वर्ग 10 से 12 वर्ष तथा तृतीय वर्ग 13 से 15 वर्ष में आयोजित की गई। प्रतियोगियों को ड्राईंग सीट संगठन द्वारा विरित की गई। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में रेलवे बोर्ड से प्राप्त सील बन्द लिफाफा उपाध्यक्षा श्रीमती शिल्पी शुक्ला द्वारा खोला गया तथा ऑन स्पॉट ड्राईंग प्रतियोगिता के विषय बताये। प्रत्येक आयु वर्ग के लिये विषय अलग-अलग थे, जिसमें से किसी एक विषय पर चित्रकारी करना था। प्रतियोगिता के लिये आयु वर्ग के अनुसार विषय निम्न प्रकार रहे-
प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष)- परिवार के साथ बाहर जाना अथवा मेरा पसंदीदा जावनर
द्वितीय ग्रुप (10 से 12 वर्ष)- मेरा सुपर हीरो अथवा अंतरिक्ष यान अथवा अंतरिक्ष यात्री
चतुर्थ ग्रुप (13 से 15 वर्ष)-आपकी पसंद का त्योहार अथवा जानवरों के साथ एक जंगल का दृश्य
बच्चां द्वारा बनाई की पेण्टिंग की सभी ने सरहाना की तथा उनके कार्य के लिये बच्चों का उत्साह बर्द्धन किया। प्रतियोगिता के अन्त में संगठन की पदाधिकारियों व सदस्याओं द्वारा सभी बच्चों को संगठन की ओर से उपहार दिया गया। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले बच्चों के घोषणा बाद में की जायेगी।
इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती सारिका कनौजिया, सचिव श्रीमती स्वाती चौरसिया, श्रीमती मोनिका गोयल, श्रीमती मनुश्री सैनी, श्रीमती आरती अग्रवाल तथा श्रीमती मनीषा भाटिया आदि उपस्थित रहीं।
दिनांक: 21 सितंबर 2025
ग्वालियरए-भिंड खंड में टिकट चेकिंग अभियान
झाँसी: यात्रियों को सही टिकट के साथ यात्रा करने और नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल ने एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान ग्वालियर-भिंड रेल खंड पर चलाया गया।
इस दौरान, ट्रेन संख्या 19811 और 64642 में औचक जाँच की गई। इस अभियान में कुल 40 यात्री बिना उचित टिकट के यात्रा करते पाए गए, जिनसे रेलवे ने ₹10,925/- की राशि वसूल की। इस अभियान का पर्यवेक्षण सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर.के. वर्मा और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री रूपसिंह मीणा द्वारा किया गया। चेकिंग टीम में दौलत राम मीणा और बिजेंद्र कुमार मीणा जैसे सक्रिय सदस्य शामिल थे, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
रेल प्रशासन सभी यात्रियों से एक बार फिर अपील करता है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें। भविष्य में भी ऐसे सख्त अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मनोज कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने माल परिवहन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब समय-सारणी आधारित, वस्तु-विशेष कार्गो सेवाएँ शुरू की गई हैं, जो उत्तर भारत के प्रमुख उत्पादन और खपत केंद्रों को जोड़ती हैं। इन सेवाओं का उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाना, भरोसेमंद ट्रांज़िट समय सुनिश्चित करना और उद्योग-आधारित लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करना है।
नई सेवाओं में शामिल हैं:
अन्नपूर्णा सेवा: लुधियाना से वाराणसी तक, 704 किमी, खाद्य अनाज का 17 घंटे में परिवहन।
गति-वाहन सेवा: फर्रुख नगर (हरियाणा) से लखनऊ तक, 557 किमी, ऑटोमोबाइल्स का 28 घंटे में परिवहन, पहले 70 घंटे लगते थे।
निर्यात कार्गो सेवा: गढ़ी से मुन्द्रा पोर्ट तक, 1061 किमी, कंटेनर का 32 घंटे में परिवहन।
अनंतनाग सीमेंट कार्गो सेवा: रूपनगर से अनंतनाग, 586 किमी, सीमेंट का 31 घंटे में परिवहन।
इन सेवाओं की योजना बनाने में FCI, ऑटोमोबाइल ऑपरेटर, कंटेनर ट्रेन ऑपरेटर और पड़ोसी रेलवे जोन सहित सभी फ्रेट स्टेकहोल्डर्स के साथ व्यापक समन्वय किया गया। प्रारंभ में ये सेवाएँ परीक्षण के रूप में शुरू हुई थीं, लेकिन अब यह पूरी तरह से स्थिर और कुशल रूप से संचालित हो रही हैं।
ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही। FCI ने अन्नपूर्णा सेवा की सराहना की, जिससे पंजाब और हरियाणा के अधिशेष क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश के कमी वाले क्षेत्रों तक खाद्य अनाज की आपूर्ति में सुधार हुआ। मारुति सुजुकी ने गति-वाहन सेवा के तहत ट्रांज़िट समय 70 घंटे से घटकर 28 घंटे होने की जानकारी दी, जिससे रोड ट्रांसपोर्ट के बराबर डिलीवरी सुनिश्चित हुई। निर्यातक रिपोर्ट कर रहे हैं कि निर्यात कार्गो सेवा के जरिए मुन्द्रा पोर्ट तक 40 घंटे से कम में माल पहुँच रहा है, जिससे पोर्ट और शिपिंग कंपनियों के साथ समय पर समन्वय संभव हुआ। सीमेंट कंपनियों ने अनंतनाग सीमेंट कार्गो सेवा और अनंतनाग गुड्स शेड के उद्घाटन का स्वागत किया, जिससे रेक डिस्पैच और ट्रक संचालन बेहतर हुए।
समयबद्ध ट्रेन आगमन और प्रस्थान की जानकारी के साथ, ये सेवाएँ कॉन्साइनर्स और कन्सिग्नी दोनों के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स योजना बनाने में मदद कर रही हैं, जिससे पूर्वानुमान और दक्षता बढ़ रही है। भारतीय रेलवे उद्योग, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को समर्थन देते हुए विश्वस्तरीय, भरोसेमंद माल परिवहन सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती जया शर्मा के निर्देशन में उत्तर मध्य रेलवे के झॉसी मण्डल में कार्यरत अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिये ड्राईंग एण्ड पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन झॉसी मण्डल के 05 शहरों बेतवा क्लब, झॉसी, सी एण्ड डब्ल्यू मीटिंग हॉल ग्वालियर, रेल संस्थान बांदा, कर्मचारी सहायता केन्द्र ललितपुर व कर्मचारी सहायकता केन्द्र उरई में किया गया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में प्रथम वर्ग 6 से 9 वर्ष, द्वितीय वर्ग 10 से 12 वर्ष तथा तृतीय वर्ग 13 से 15 वर्ष में आयोजित की गई। प्रतियोगियों को ड्राईंग सीट संगठन द्वारा विरित की गई। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में रेलवे बोर्ड से प्राप्त सील बन्द लिफाफा उपाध्यक्षा श्रीमती शिल्पी शुक्ला द्वारा खोला गया तथा ऑन स्पॉट ड्राईंग प्रतियोगिता के विषय बताये। प्रत्येक आयु वर्ग के लिये विषय अलग-अलग थे, जिसमें से किसी एक विषय पर चित्रकारी करना था। प्रतियोगिता के लिये आयु वर्ग के अनुसार विषय निम्न प्रकार रहे-
प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष)- परिवार के साथ बाहर जाना अथवा मेरा पसंदीदा जावनर
द्वितीय ग्रुप (10 से 12 वर्ष)- मेरा सुपर हीरो अथवा अंतरिक्ष यान अथवा अंतरिक्ष यात्री
चतुर्थ ग्रुप (13 से 15 वर्ष)-आपकी पसंद का त्योहार अथवा जानवरों के साथ एक जंगल का दृश्य
बच्चां द्वारा बनाई की पेण्टिंग की सभी ने सरहाना की तथा उनके कार्य के लिये बच्चों का उत्साह बर्द्धन किया। प्रतियोगिता के अन्त में संगठन की पदाधिकारियों व सदस्याओं द्वारा सभी बच्चों को संगठन की ओर से उपहार दिया गया। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले बच्चों के घोषणा बाद में की जायेगी।
इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती सारिका कनौजिया, सचिव श्रीमती स्वाती चौरसिया, श्रीमती मोनिका गोयल, श्रीमती मनुश्री सैनी, श्रीमती आरती अग्रवाल तथा श्रीमती मनीषा भाटिया आदि उपस्थित रहीं।