पर्यटकों के लिए स्थानीय परिवारों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं एवं व्यंजनों का आनन्द लेने का सुअवसर
*पर्यटकों की यात्रा को यादगार बनाने सरकार ने जारी की उत्तर प्रदेश “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एवं होम स्टे नीति, 2025*लल
झांसी: क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी श्री डी0के0 शर्मा ने अवगत कराया है कि उच्चस्तरीय एवं सुरक्षित आवास किसी भी पर्यटक की यात्रा का एक अभिन्न अंग होते है। इनके द्वारा प्रदान की जाने वाली पर्यटकों की यात्रा को यादगार एवं रोमांचक बना सकती है। पर्यटकों को आरामदायक होम स्टे सुविधायें प्रदान करने और जनपद तथा पर्यटन स्थलों पर आवास की उपलब्धता को बढ़ाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ‘‘बेड एण्ड ब्रेकफास्ट’’ एवं होम स्टे नीति, 2025 निर्गत की गयी है, इसका मुख्य उद्देश्य विदेशियों और घरेलु पर्यटकों के लिए एक स्वच्छ और किफायती आवास प्रदान करते हुये पर्यटकों को भारतीय परिवार के साथ रहने, भारतीय रीति-रिवाजों और परम्पराओं का अनुभव करने एवं भारतीय व्यंजनों का आनन्द लेने का अवसर प्रदान करना है।
उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एवं होम स्टे नीति, 2025 के अन्तर्गत होम स्टे प्रतिष्ठान में कम से कम और अधिकतम 6 किराए पर देने योग्य कमरे होने चाहिए एवं कम कमरे उपलब्ध होने पर भी आवासीय व्यवस्था का संचालन किया जा सकेगा। घरेलू गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए। यह स्वतः रोजगार का अवसर उपलब्ध करायेगा। पर्यटकों को लोकल कल्चर, खान-पान और आतिथ्य का अनुभव दिलाना। युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण परिवारों के रोजगार और आय के अवसर बढ़ाना। यह नीति के अन्तर्गत सस्ती और सुरक्षित रूकने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। मकान में व्यक्ति/ मकान मालिक का रहना अनिवार्य नहीं है। होमस्टे को 2 श्रेणी में (बेड एण्ड ब्रेकफास्ट व होम स्टे/रूरल होम स्टे) वर्गीकृत किया गया है। पंजीकरण के लिए मालिक को पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड या पासपोर्ट, मकान के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज, उपयोग किए जाने वाले कमरों की संख्या तथा सम्पत्ति का नक्शा दर्शाते हुए हलफनामा, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रशासन या विकास प्राधिकरण से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र, केयर टेकर का पहचान प्रमाण पत्र। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा प्रदान किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश “बेड एण्ड ब्रेकफास्ट” एवं होमस्टे नीति, 2025 के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए वांछित आवेदक द्वारा क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, झाँसी के दूरभाष संख्या 0510-2441267 पर सम्पर्क किया जा सकता है।