• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसान मेला का आयोजन पं0 दीनदयाल सभागार में 12 सितम्बर को

ByNeeraj sahu

Sep 11, 2025
किसान मेला का आयोजन पं0 दीनदयाल सभागार में 12 सितम्बर को
*मेले में श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार “मिलेट्स मेला प्रदर्शनी” तथा त्वरित मक्का विकास योजना के अन्तर्गत मक्का उत्पादन सम्बन्धी नई तकनीकी एवं जागरुकता कार्यक्रम*
————————
       झांसी: उप कृषि निदेशक श्री एम0पी0 सिंह ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा कृषकों को एक ही स्थान पर समस्त विभागों की जानकारी, वैज्ञानिक संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान तथा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु मिलेट्स के उपभोग के प्रति आमजनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से उ0प्र0 श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार “मिलेट्स मेला प्रदर्शनी” तथा त्वरित मक्का विकास योजना के अन्तर्गत मक्का उत्पादन सम्बन्धी नई तकनीकी एवं जागरुकता कार्यक्रम के तहत किसान मेला का आयोजन *जिलाधिकारी श्री मृदुल चैधरी की अध्यक्षता में दिनांक 12 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे से पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झांसी* में किया जायेगा।
       उन्होने बताया कि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी अपने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी स्टाॅल पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झांसी में लगायें, जिससे कार्यक्रम में आने वाले अन्नदाता किसान भाईयों एवं अन्य महानुभावों तथा आमजनमानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों एवं निर्णयों की जानकारी प्राप्त हो सके।
Jhansidarshan.in