वीरू नागौरी समूह ने हीरक जयंती महा गणेश महोत्सव में किया रोमांचित
झाँसी । 75 वें विशाल श्री गणेश हीरक जयंती महोत्सव के अंतर्गत 9 वें दिन श्री गणेश सत्संग भवन में भगवान गजानन गणेश के प्रमुखआठ रूपों की भव्य झांकी एवं राजस्थान के नागौर से आए वीरू नागौरी एंड पार्टी ने महोत्सव में रोमांचक नृत्य से चार चांद लगा दिए कार्यक्रम में वीरू नागौरी ने साथियों के साथ कालबेलिया, घूमर एवं मटकी नृत्य करके भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया, कार्यक्रम इतना सुंदर था सभी भक्तों ने ताली बजा बजाकर सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया ।
एक साथ ग्यारह मटकी सर पर रखते हुए नृत्य, कांच के 6 ग्लासों पर पानी से भरा मटका रखकर नृत्य देखना अदभुत अविस्मरणीय और अकल्पनीय अनुभव रहा दर्शकों के लिए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल रहे
संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं संस्कार भारती प्रांतीय मंचीय कला सहसंयोजक संजय राष्ट्रवादी ने किया और कार्यक्रम मुख्य संयोजक सीताराम कुशवाहा ने सभी कलाकारों का मोती माला, अंगवस्त्र पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सभी भक्तों से निवेदन किया सभी लोग प्रतिदिन भगवान गजानन भगवान के दर्शन करें एवं प्रसाद प्राप्त करें अतः में महामंत्री ऋषि कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
वीरू नागौरी समूह ने हीरक जयंती महा गणेश महोत्सव में किया रोमांचित