20 साल से मंदिर के पुजारी की रहस्यमयी मौत, खेत में मिला शव…गाँव में सनसनी
झाँसी से इस वक्त की सबसे बड़ी जहां मऊरानीपुर इलाके में 65 वर्षीय पुजारी का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक बीते दो दिन से लापता था।
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुट गई है।
झाँसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई,
जब खेत से बदबू आने पर ग्रामीण पहुँचे और देखा कि 65 वर्षीय पुजारी का शव पड़ा हुआ है।
मृतक की पहचान घंसू कुशवाहा के रूप में हुई है…
जो पिछले 20 सालों से गाँव के मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी दो दिन से लापता थे…
शव मिलने के बाद हत्या की आशंका गहराती जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई…
घटनास्थल से सुराग जुटाने की कोशिशें जारी हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।