पेंशनर्स तथा राज्य कर्मचारियों के उपचार हेतु कोषागार में बनेंगे कैशलेस कार्ड: मण्डलायुक्त
*कैशलेस कार्ड हेतु झांसी, ललितपुर, जालौन कोषागारों में लगेंगे विशेष कैम्प 11 से 16 सितंबर तक*
*पेंशनर्स तथा राज्य कर्मचारी अपना और अपने परिवार का हैल्थ कार्ड बनायें जाने हेतु पीपीओ नंबर, आधार कार्ड, 02 फोटो, मोबाइल नंबर अनिवार्य रुप से लायें*
झांसी: उत्तर प्रदेश शासन की पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना के माध्यम से राज्य कर्मचारियों एवं पेशनर्स को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ प्राप्त करने के लिये कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनाये जाने के लिये मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। विभिन्न कर्मचारियों एवं पेशनर्स से संवाद में यह बात सामने आयी है कि अभी तक समस्त पात्र पेशनर्श एवं कर्मचारियों को इस योजना से आच्छादित किये जाने हेतु आवश्यक कार्ड नहीं बने हैं अतः यह जरूरी है कि अभियान चलाकर सभी को इस योजना का लाभ दिलाया जाये।
मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने बताया कि झाँसी मण्डल के सभी जनपदीय कोषागारों में दिनांक 11 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 के मध्य एक विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र राज्य कर्मचारियों एवं पेशनर्स के कैशलेस कार्ड बनाये जायेंगे। मण्डलायुक्त ने अपील की है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत कार्ड बनवाने के लिये सभी पेशनर्स एवं कर्मचारी जिनके अभी तक कार्ड नहीं बने हैं, जरूरी दस्तावेज लेकर जनपदीय कोषागार पहुँचें।
मुख्य कोषाधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को सूचित किया है कि राज्य कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को कैशलेस कार्ड बनाये जाने हेतु कलैक्ट्रेट स्थित कोषागार में दिनांक 11 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 के मध्य विशेष अभियान के अन्तर्गत सभी पात्र राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कैशलेस कार्ड बनाये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, झांसी के द्वारा कोषागार, झांसी में विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। विशेष अभियान में राज्य कर्मचारियों तथा पेशनर्स को कैशलेस कार्ड बनाने के लिए अपने साथ आवश्यक दस्तावेज कर्मचारी/पेशनर्स एवं उसके आश्रितों के आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल फोन, फोटोग्राफ्स, विभागीय डी.डी.ओ. कोड अथवा पी.पी.ओ. नम्बर, पे-बैण्ड/लेवल आदि अनिवार्य रुप से लेकर आयेंगे।