• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 सभापति जी विधान परिषद, उ0प्र0 की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की बैठक प्रदेश में सबसे पहले जनपद झाँसी में आयोजित हुई

ByNeeraj sahu

Sep 8, 2025
 सभापति जी विधान परिषद, उ0प्र0 की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की बैठक प्रदेश में सबसे पहले जनपद झाँसी में आयोजित हुई
 ** श्रीअन्न को प्रोत्साहित करने के लिए चौपाल के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश, जन प्रतिनिधियों को भी करें आमंत्रित
 ** खनिज बैरियर की शिकायतों पर करें फोकस, ताकि तहबाजारी की समस्या का निस्तारण हो और भविष्य में समस्या न हो
 ** अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता होने के बाद भी बाहर से दवाएं लिखने की शिकायत पर करें कार्रवाई:- मा0 सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश
 ** जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर उनसे प्रस्ताव प्राप्त करें तथा विकास कार्यों हेतु प्राप्त धनराशि का व्यय करते हुए परियोजना को समय से पूर्ण कराया जाए : मा0 सभापति जी
 ** सड़क, पुल के प्रस्तावों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल कर समय से स्वीकृत कराएं
 ** बरसात के बाद युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने हेतु अभी से सर्वे कर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश
   उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति मा0 श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी ने आज जनपद झाँसी के कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में  जनप्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति के गठन पर प्रदेश में पहली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण,मनरेगा, लोक निर्माण, कृषि विभाग, जिला पंचायत, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति, कार्ययोजना एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की।
   माननीय सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल कर समय से स्वीकृत कराएं। सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक विकास पहुंच सके।
   सभापति जी ने जनप्रतिनिधियों के सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों हेतु धन का कोई अभाव नहीं है। सभी कार्य समय से प्रारम्भ कर लिए जाएं। कार्ययोजना व प्रस्ताव समय से स्वीकृत न होने पर विभिन्न विभागों का बजट वापस चला जाता है। जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर उनसे प्रस्ताव प्राप्त करें तथा विकास कार्यों हेतु प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि का व्यय करते हुए परियोजना को समय से पूर्ण कराया जाए।
     बैठक में कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मा0 कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने जनपद में श्रीअन्न की जानकारी ली और इसे प्रोत्साहित करने के लिए चौपाल के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि उनके माध्यम से भी किसानों को मोटे अनाज की तरफ आकर्षित किया जा सके। उन्होंने सुझाव दिया की श्रीअन्न की पैदावार करने वालों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाए ताकि पैदावार बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज वितरित कर देना ही काफी नहीं है उसकी लगातार मॉनिटरिंग करें ताकि पैदावार बढ़ सके।
   उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार प्रस्तावित कार्यों को कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसात के बाद युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने हेतु अभी से सर्वे कर तैयारी पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनांतर्गत पाइप लाइन डालने के लिए सीसी सड़क को तोड़ने की जगह कटर से काटे जाने का सुझाव दिया ताकि जितनी जरूरत है सड़क को उतना ही नुकसान करें। उन्होंने कचीर- मझगवां (राठ-गरौठा) के मध्य धासान नदी पर सेतु पहुँच मार्ग के निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि जनपद हमीरपुर कम समय में पहुंचा जा सके।
     बैठक में सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल ने समिति के गठन के बाद प्रदेश में पहली बैठक जनपद झांसी में आयोजित होने पर कहा कि आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और सदप्रयासों से उ0प्र0 विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के सुझाव पर प्रदेश में महाराज योगी आदित्यनाथ जी की लोकप्रिय सरकार द्वारा “जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति” का गठन किया गया है।
यह समिति विभिन्न विकास कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में, तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभजरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इस दूरगामी और प्रभावशाली निर्णय हेतु समिति आपके प्रति, उ0प्र0 सरकार और ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री तथा मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी के प्रति हार्दिक धन्यवाद और आभार ज्ञापित करती है।
     सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल ने बैठक में मा0 मुख्य मंत्री जी की उत्तर प्रदेश को बाल श्रम से मुक्त किया जाने की महत्वाकांक्षी योजना है, श्रम विभाग द्वारा अब तक क्या कार्य किए गए और क्या योजना है की जानकारी ली। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों का उत्पीड़न हो इसे अवश्य विभागीय अधिकार सुनिश्चित करें।
    बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन गौतम, विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्या, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार बैठक में रखें।
     जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की प्रदेश में पहली आयोजित हो रही बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी माननीय सभापति, विधान परिषद उत्तर प्रदेश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
    उन्होंने समिति को बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि किसान गेहूँ की खेती के लिए अभी से खाद को सुरक्षित रखना चाह रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने गोवंश के संरक्षण हेतु समिति को जानकारी दी की जनपद के समस्त गोसंरक्षण केंद्रों पर सीसी टीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
     जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की बैठक का सफल संचालन सदस्य सचिव/मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने किया।
    इस अवसर पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषि मुनि उपाध्याय, समस्त ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य, प्रधान नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in