अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने देखीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव की व्यवस्थाएं
स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जल भराव और साफ सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश
झांसी :अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अंदर साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई तथा केन्द्र पर आमजन से वार्ता के दौरान उपचार से सम्बन्धित फीडबैक की स्थिति भी संतोषजनक मिली। भ्रमण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर जल भराव होने के कारण साफ सफाई संतोषजनक नही पायी एवं स्वा०केन्द्र के बाहर रखे पुराने वाहन एम्बुलेंस को सुरक्षित रख रखाब हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया कि वह इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित कराये ।
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उपस्थित तीमारदारों से बात की, इसके अतिरिक्त उन्होंनेआयुष्मान कार्ड से मरीजो के इलाज हेतु रजिस्ट्रेशन कराने से संबंधित पंजिका अद्यतन कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने स्वास्थ्य केन्द्र के प्रवेश मार्ग से अंदर की ओर जाने वाले रास्ते पर जल भराव होने के कारण मरीजों व आमजन को असुविधा हो रही है इसके संबंध में बी०डी०ओ० एवं अन्य संबंधित से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्टाफ और मरीज उपस्थित रहे।