जनपद न्यायालय परिसर झांसी में यर्थाथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया शिविर*
झांसी : जनपद न्यायालय परिसर झांसी में माननीय जनपद न्यायाधीश झांसी श्रीमती कमलेश कच्छल के निर्देशानुसार तथा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में यर्थाथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित आमजनमानस, जिला न्यायालय, झांसी के कर्मचारीगण, पैनल लॉयर, पराविधिक स्वंय सेवकगण (पीएलवी), विद्वान अधिक्तागण तथा अन्य लाभार्थी का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। लोगों को आयुष्मान कार्ड एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना कॉर्ड के अंतर्गत मिलने वाली समस्त सरकारी निःशुल्क इलाज / योजनाओं के बारे में बताया गया।
शिविर में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झासी, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के कर्मचारीगण, पैनल लॉयर, पराविधिक स्वंय सेवकगण (पी०एल०वी०), विद्वान अधिक्तागण तथा अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे।