• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नाको भारत सरकार एंव उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी रैली निकाली  

ByNeeraj sahu

Aug 14, 2025
अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नाको भारत सरकार एंव उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार एंव जिला क्षयरोग अधिकारी के मार्गदर्शन में दिशा टीम की अगुवाई में सघन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ के साथ रैली निकाली गई।
       रेड रिवन क्लबों के साथ एचआईवी/एड्स विषय पर युवाओ को जागरूक करने हेतु पूर्व योजना के तहत बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में एक रेड रिवन क्लवो के प्रभारियो एंव विद्यार्थीयो के साथ एक संगोष्ठी की गयी। इस संगोष्ठी में आये सभी सहभागियो का बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस०के० राय जी द्वारा स्वागत किया गया। संगोष्ठी का संचालन रेड रिवन क्लब के प्रभारी डॉ० नरेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।
        अनिल कुमार गुप्ता सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर द्वारा बताया गया। कि संगोष्ठी का मुख्य उददेश एच०आई०वी०/एड्स के प्रति लोगो की समझ कैसे विकसित की जाये एंव समाज में फैली भ्रांतियों को कैसे दूर किया जाये।
        कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मिस रितु पाण्डेय सी०पी०एम० दिशा क्लस्टर द्वारा कहा गया कि देश का भार युवाओ पर है युवा ही देश का भविष्य है लेकिन युवाओ को सही मार्ग दर्शन न मिलने के कारण युवा कही न कही जोखिम पूर्ण स्थिति में रहते है। इसी को ध्यान में रखते हुये युवाओ के बीच एच०आई०वी०/एड्स के कारणो एंव बचावो को लेकर विशेष चर्चा कि गयी ताकि युवाओ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक किया जा सकें।
       एसोसिएट प्रोफेसर डा० पवन कुमार विश्वकर्मा बुन्देलखण्ड राजकीय आयुवेर्दिक चिकित्सालय झॉसी के द्वारा एच०आई०वी०/एड्स को लेकर विस्तार से चर्चा की एंव एच०आई०वी०/एड्स के प्रति लोगो में फैली भान्तियो को दूर किया।
       रेड रिवन क्लब के प्रभारी डॉ० नरेन्द्र गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रत्येक रेड रिवन क्लव द्वारा एक गांव/बस्ती को गोद लिया गया ताकि वह ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार क्लवो के माध्यम से किया जा सके इस संगोष्ठी में बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से डा० उमेश यादव,, डा० चंचल कुमारी, डा० संजीव शेखर सिंह, परमार्थ समाज सेवी संस्थान से माधव कुशवहा एंव बलराम व अन्य सहभागी उपस्थित रहे। अन्त में अमित सक्सेना दिशा क्लस्टर झॉसी द्वारा सभी सहभागीयो का आभार व्यक्त कर संगोष्ठी का समापन किया गया।
Jhansidarshan.in