79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त तक चलाया जायेगा “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान*
*गांवों/ग्राम पंचायतों में स्थानीय संस्थायें, ग्राम जलसेवा समितियां, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाएं, स्कूली बच्चें, स्वयं सेवक एवं अन्य महानुभाव करेंगे अभियान का प्रतिनिधित्व*
*ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, जल सुरक्षा और सामूहिक जिम्मेदारी पर आधारित भारत निर्माण पर दिलाई जायेगी सामूहिक शपथ*
————————
झांसी: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा जलशक्ति और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से जनपद झांसी में दिनांक 08 से 15 अगस्त 2025 (एक सप्ताह) तक “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के समापन तक वृहद स्तर पर जन जागरुकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि इस अभियान में स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद के समस्त गांवों/ग्राम पंचायतों में स्थानीय संस्थाओं, ग्राम जलसेवा समितियों, स्वयं सहायता समूहों, पंचायती राज संस्थाओं, स्कूली बच्चों, स्वयं सेवकों एवं अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिनिधित्व किया जायेगा। अभियान का हैशटैग “#हरघरस्वच्छता और #हरघरतिरंगा” है।
उन्होने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में “स्वच्छ सुलज गांव संकल्प” का संचालन भी किया जायेगा, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत 2047 के निर्माण में सशक्त कदम की पहल करते हुये स्वच्छता, जल सुरक्षा और सामूहिक जिम्मेदारी पर आधारित भारत के निर्माण हेतु सामूहिक शपथ भी दिलाई जायेगी।
अपर जिलाधिकारी ने जनपद झांसी के निवासियों से अपील करते हुये कहा कि उक्त अभियान में प्रतिभाग कर राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग प्रदान करें।