• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मण्डलीय पेंशन अदालत हेतु लम्बित प्रकरणों के आवेदन जमा करें 18 अगस्त तक

ByNeeraj sahu

Aug 14, 2025
मण्डलीय पेंशन अदालत हेतु लम्बित प्रकरणों के आवेदन जमा करें 18 अगस्त तक*
————————-
           झांसी : मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में दिनांक 29 अगस्त 2025 को अपरान्ह 12 बजे आयुक्त कार्यालय के सभागार में मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
            सदस्य एवं संयोजक पेंशन अदालत/संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन ने अवगत कराया है कि इस पेंशन अदालत में झांसी मण्डल के जनपद-झॉसी, ललितपुर व जालौन स्थान के लम्बित सेवानिवृत्तिक लाभ/दावों (यथा-पेंशन, उपादान, सामूहिक बीमा, अवकाश का नगदीकरण, पेंशन पुनरीक्षण आदि) से सम्बन्धित वाद-पत्र/प्रत्यावेदन कार्यालय-अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन पुराना विकास भवन, कमिश्नरी कम्पाउण्ड, झॉसी मण्डल, झॉसी में व्यक्तिगत रूप से अथवा ई-मेल (dpension-fin.jh@up.nic.in) के द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 को अपरान्ह 05 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करा दे जिससे सम्बन्धित विभाग से उस पर तत्काल आख्या मॉगी जा सके। इस प्रकार दिये जाने वाले वाद-पत्र/प्रत्यावेदन की एक प्रति सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष (जहाँ से कर्मचारी सेवानिवृत्त हुआ है) को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
        पेंशन अदालत में किसी माननीय न्यायालय/शासन द्वारा निर्णीत तथा माननीय न्यायालय में विचाराधीन एवं नीतिगत मामलों से सम्बन्धित वाद पत्रों/प्रत्यावेदनों पर मण्डलीय पेंशन अदालत में कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Jhansidarshan.in