• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान — 115 मामलों से ₹71,565/- की राजस्व वसूली

ByNeeraj sahu

Aug 6, 2025

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान — 115 मामलों से ₹71,565/- की राजस्व वसूली

दिनांक: 06 अगस्त 2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई।

इस जांच अभियान के दौरान कुल 115 मामलों में बिना टिकट, अनियमित यात्रा एवं गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹71,565/- की राजस्व वसूली की गई।

इस टिकट जांच अभियान में निम्नलिखित चेकिंग स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही:
मंडल टिकट निरीक्षक श्री एम. एल. मीणा, एस. पी. लाल, हरीश रजनीश, कविता अग्रवाल, ज्योतिका साहू, शमशेर, अब्दुल अज़ीज़, सतीश कुमार तथा एस. एस. यादव।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

(2)

झाँसी मंडल में स्वच्छता रैली का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में निकाली गई स्वच्छता रैली

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर सभी अधिकारियों ने किया श्रमदान

मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से लिया स्वच्छता संबंधी फीडबैक

आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह (IDC-2025) के अंतर्गत झाँसी मंडल में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। यह रैली झाँसी के चित्रा चौराहा से प्रारंभ होकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई। रैली के माध्यम से आम नागरिकों और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
रैली के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा स्टेशन परिसर में श्रमदान किया गया। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों से स्वच्छता संबंधी फीडबैक भी लिया गया, जिससे यात्रियों की राय के अनुसार स्वच्छता व्यवस्था में और सुधार किया जा सके।

झाँसी मंडल रेलवे स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता में सहभागिता हेतु प्रेरित कर रहा है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ झाँसी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा , प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता ओ एंड एफ गौरव,   वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे.संजय कुमार , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन सहित, रेलवे सुरक्षा बल की टीम, झाँसी मंडल के स्काउट्स एंड गाइड, अधिकारीगण और कर्मचारियों ने भाग लिया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

(3)
झाँसी मण्डल द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गई देशभक्ति प्रतियोगिताएँ
रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय प्रयागराज द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में झाँसी मण्डल द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रथम चरण (02 अगस्त से 08 अगस्त) के अंतर्गत आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति से ओतप्रोत गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इस क्रम में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3, महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर, रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल, बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल तथा गांधी स्मारक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए “तिरंगा राखी मेकिंग प्रतियोगिता”, “जवानों एवं पुलिस कर्मियों को पत्र लेखन प्रतियोगिता” तथा “तिरंगा धागा निर्माण गतिविधि” जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में लगभग 350 विद्यार्थियों ने उत्साह, उमंग और देशभक्ति की भावना से सहभागिता की। बच्चों ने न केवल रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, बल्कि देश के प्रति सम्मान व कृतज्ञता की भावना को भी अभिव्यक्त किया।
“हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत रेलवे प्रशासन का यह प्रयास राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
(4)
 

मंडल रेल प्रबंधक ने डीजल लोको सिम्युलेटर भवन का किया निरीक्षण

मंडल प्रबंधक ने सिम्युलेटर का संचालन कर लोको पायलट के सामने आने वाले व्यवधान के बारे में समझा

झांसी, 06.08.2025। आज दिनांक 06.08.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर में स्थित उत्तर मध्य रेलवे के एकमात्र डीजल लोको सिम्युलेटर भवन का निरीक्षण किया गया। श्री सिन्हा द्वारा सिम्युलेटर भवन में बने क्लासरूम और पार्ट टास्क ट्रेनर कक्ष का भ्रमण कर लोको पायलट को दी जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली गई।

इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हाई हॉर्सपावर लोकोमोटिव  के सिम्युलेटर का भी जायजा लिया गया। श्री सिन्हा ने सिम्युलेटर के केबिन में बैठकर लोको को चलाया। उन्होंने ट्रेन चलाने के दौरान लोको पायलट के समक्ष आने वाले वास्तविक व्यवधानों को गहनता से समझा।   उन्होंने यह समझा की यह सिम्युलेटर में लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट को कैसे ट्रेनिंग दी जाती है।

इस आधुनिक डीजल सिम्युलेटर की मदद से लोको पायलट को सुरक्षा तथा संरक्षा संबंधित जानकारी, ट्रैक पर आने वाले व्यवधानों को दूर करने का तरीका सिखाया जाता है। इससे लोको पायलट की कार्य कुशलता और सजगता में निखार आता है।

इस दौरान डीजल ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल श्री लोकेश कैलाश मीणा द्वारा डीजल लोको सिम्युलेटर की कार्यप्रणाली को एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया।

निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय तथा अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

निरीक्षण के दौरान, अपर मंडल है प्रबंधक (इंफ्रा) श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) श्री सतीश निरंजन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री निर्दोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एवं एफ) श्री गौरव, वरिष्ठ मंडलसंरक्षण अधिकारी श्री ग्रीश कंचन एवं  अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Jhansidarshan.in