मा0 सदस्या, राज्य महिला आयोग श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी करेंगी महिला उत्पीड़न की समस्याओं का समाधान
*महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई विकास भवन सभागार में 06 अगस्त को*
————————-
झांसी : मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि मा० सदस्या, उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में दिनाँक 06 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 11:30 बजे महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई विकास भवन सभागार, झाँसी में आयोजित होगी। तत्पश्चात सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर/कस्तूरबा गांधी तथा बालिका/महिला गृह व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी करेगी।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि दिनांक 06 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 11:30 बजे से विकास भवन सभागार, झांसी में आयोजित “महिला जनसुनवाई कार्यक्रम” में उत्पीड़न से पीड़ित महिला शिकायतकर्ता अपने साथ शिकायती पत्र, मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लाएं।