पूंछ क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश एवं जल भराव से लोगों के कच्चे मकान तो पहले ही गिर गए थे अब पक्के मकान गिरने लगे हैं।मंगलवार को कस्बा पूंछ के एरच रोड मस्जिद के आगे रहने वाले एक व्यक्ति का दो मंजिला पक्का मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के मलवे से घर गृहस्ती का सामान दब गया है। ग्राम निवासी सत्यम साहू पुत्र राम सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से उनके मोहल्ले में दो फीट से ऊपर तक पानी भरा हुआ है।
पिछले 15 दिन पहले उन्होंने उप जिला अधिकारी मोंठ से शिकायत की थी की बारिश के पानी की निकासी न होने की वजह से उनके पक्के मकान की पीछे की दीवार गिर गई है इसके बाद स्थानीय प्रशासन की सहायता से जल निकासी के लिए बंद नाला खोला गया था।लेकिन दबंगों ने दोबारा नाला बंद कर दिया था। 15 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से धीरे-धीरे उनका पूरा मकान कमजोर हो गया और मंगलवार को दोपहर में पूरा मकान धराशाई हो गया। गनी मत रही की सभी लोग घर के बाहर निकल भागे थे। जिससे सभी की जान बच गई । सत्यम साहू ने घटना की सूचना जिला अधिकारी झांसी एवं उप जिलाधिकारी मोंठ को दूरभाष पर दी लेकिन कोई भी अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। परिवार के लोगों को रहने के लिए जगह नहीं है। सभी बरसात में घर के बाहर बैठे हुए हैं। पीले सत्यम साहू के परिजनों की स्थानीय ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी ने सुध नहीं ली।
लोगों के कच्चे मकान तो पहले ही गिर गए थे अब पक्के मकान गिरने लगे,पूंछ क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश
