• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

** 15 जून सुबह 06 बजे अटल एकता पार्क में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ, जनपदवासी सादर आमंत्रित:- जिलाधिकारी

ByNeeraj sahu

Jun 15, 2025

** 15 जून सुबह 06 बजे अटल एकता पार्क में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ, जनपदवासी सादर आमंत्रित:- जिलाधिकारी

** योग सप्ताह के अंतर्गत जनपद मुख्यालय, तहसीलों, ब्लॉकों एवं ग्राम पंचायत में योग पर आधारित होंगे विविध कार्यक्रम

झाँसी / जनपद में ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘योग सप्ताह’’ 15 से 21 जून 2025 जनपद मुख्यालय सहित, तहसीलों, समस्त विकास खण्डों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष का थीम ‘योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ रखा गया है।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने शासन के मंशानुरूप ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 15 से 21 जून 2025 तक पूरे एक सप्ताह को ‘योग सप्ताह’ के रूप में मनाए जाने हेतु सभी तैयारियों/ गतिविधियों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विभाग इस संबंध में अपने- अपने विभाग से संबंधित माइक्रोप्लान तैयार कर योग सप्ताह को वृहद स्तर पर सफल बनाना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मा0 जन प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति भी रहेगी, अंतः सभी कार्य समय से शत प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाएं।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 जगजीवन राम ने 15 से 21 जून तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन के कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि योग सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 15 जून को प्रातः 06 बजे अटल एकता पार्क में एवं 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2025 को प्रातः 06 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा। 15 से 21 जून तक प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाएगा, साथ ही 16 जून को सामूहिक योगाभ्यास योग से संबंधित रंगोली, योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप प्रबंधन पर सेमिनार/संगोष्ठी, 17 जून को स्लोगन लेखन प्रतियोगिता ,जीवन शैलीजन समस्याओं में योग का महत्व पर संगोष्ठी, 18 जून को निबंध लेखन प्रतियोगिता, आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व के संबंध में संगोष्ठी, 19 जून को आंसूभाषण एवं टाइम ड्राइंग प्रतियोगिता, मानसिक स्वास्थ्य एक संपूर्ण विकल्प पर संगोष्ठी, 20 जून को योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता एवं 21 जून को अंतिम दिन योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास के साथ- साथ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा

Jhansidarshan.in

You missed