*आंगनबाड़ी केन्द्रों में पुष्टाहार के वितरण में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु फेशियल रिकाग्रिशन सिस्टम (एफ०आर०एस०) लागू*
*आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को चेहरा सत्यापन उपरान्त पोषाहार के पैकेट वितरित होंगे*
——————
झांसी : आंगनबाड़ी केन्द्रों में पुष्टाहार के वितरण में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु समस्त संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरण की प्रकिया में बदलाव किया गया है। अब फेशियल रिकाग्रिशन सिस्टम (एफ०आर०एस०) लागू होने के बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को चेहरा सत्यापन बाद ही पोषाहार के पैकेट वितरण किये जायेगें। जनपद की संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में प्रोफाइल के माध्यम से या पोषण ट्रैकर लाभार्थी / नागरिक मॉड्यूल के माध्यम से सभी पंजीकृत लाभार्थियों का फेस ऑथेंटिकेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसे दिनांक 30.06.2025 तक पूर्ण किया जाना है। साथ ही 01 अगस्त, 2025 से पोषण ट्रैकर नये लाभार्थियों का पंजीकरण केवल फेशियल रिकाग्रिशन सिस्टम के माध्यम से किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जनपद झाँसी के समस्त संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के पंजीकृत लाभार्थियों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये जा रहे फेस ऑथेंटिकेशन कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।