• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारम्भ किये गये प्रथम पीपीपी मोड पर झांसी के‌ आईसीयू, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं एजल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में सभी रक्षा कर्मियों और उनके परिवार को मिलेगी अस्पताल की सेवाओं पर 15% की विशेष छूट*

ByNeeraj sahu

Jun 8, 2025

*

*अस्पताल परिवार का प्रयास देश की सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक*
——————-

झाँसी : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बुंदेलखंड के प्रथम पीपीपी मोड पर झांसी के‌ सबसे बड़े 50 बेड के आईसीयू सहित, 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एजल स्मार्ट सिटी होस्पिटल का शुभारंभ दिनांक 11 मार्च 2025 को झांसी में किया गया।
इस हॉस्पिटल में बहुत ही सस्ती दरों पर सभी प्रकार की खून की जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, के साथ वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा ओपीडी की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर सभी प्रकार की दवाइयां पर भी 50% तक की छूट उपलब्ध है। इसी के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज वरिष्ठ एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा बहुत ही रियायती दरों पर उपलब्ध है।
इसी क्रम में 07 जून 2025 को एजल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल परिसर में बने मंदिर में राजाराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कड़ी में एजल स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल झांसी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर योजना का शुभारंभ सेना के ब्रिगेडियर अमित सरीन, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल झांसी कैंट कर्नल निखिल सचदेवा, लोकसभा सांसद माननीय अनुराग शर्मा, माननीय महापौर झांसी बिहारी लाल आर्य, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। अस्पताल द्वारा रक्षा कर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सभी रक्षा कर्मियों और उनके परिवार को अस्पताल की सेवाओं पर 15% की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
अस्पताल परिवार का यह प्रयास हमारे देश की सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक है। माननीय महापौर बिहारी लाल आर्य द्वारा हॉस्पिटल परिसर में ऑपरेशन सिंदूर योजना के शुभारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Jhansidarshan.in

You missed