• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गाड़ी संख्या 12409/12410 हजरत निजामुद्दीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव माननीया सांसद द्वारा दिखाई जाएगी हरी झंडी

ByNeeraj sahu

Jun 9, 2025

गाड़ी संख्या 12409/12410 हजरत निजामुद्दीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का  दतिया स्टेशन पर ठहराव
माननीया सांसद द्वारा दिखाई जाएगी हरी झंडी

माननीया सांसद द्वारा दिखाई जाएगी हरी झंडी

रेल प्रशासन को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12409/12410 – हजरत निजामुद्दीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस एक्सप्रेस को दतिया रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। यह सुविधा दिनांक 10.06.2025 से प्रभावी होगी।
माननीया सांसद दतिया – भिंड संध्या राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

गाड़ी संख्या 12410 हज़रत निजामुद्दीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव दिनांक 10.06.25 समय 20:20- 20:22 बजे से प्रभावी होगा।

वहीं गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़ – हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव दिनांक 12.06.25 समय 00:01- 00:03 बजे होगा*
दतिया में ठहराव के कारण गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़ – हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस ग्वालियर में दिनांक 12.06.25 से 00.43-00.45 बजे के स्थान पर 00.48-00.50 बजे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी

रेल प्रशासन समस्त यात्रियों से अनुरोध करता है कि इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाएँ एवं सुरक्षित, समयबद्ध तथा आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त करें।

(2)
झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान

आज दिनांक: 09.06.2025 को झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं व्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद स्तर का टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस विशेष जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। इसके अंतर्गत न केवल ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई, बल्कि स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालयों एवं खानपान स्टालों की भी बारीकी से निगरानी की गई।
अभियान की व्यापकता को देखते हुए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ी है।

इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में 31 यात्री पकड़े गए यात्रियों से नियमानुसार रु. 8215/- जुर्माना स्वरूप रेल राजस्व वसूल किया गया।

इस अभियान की सफलता में सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर के वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रूप सिंह मीना, रेल सुरक्षा बल कर्मी, टिकट निरीक्षक मुकुल कुमार राजोरिया, श्रीनिवास महतो, जुगल किशोर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे I
झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।

टिकट जांच अभियान के क्रम में दिनांक : 07.06.2025 को बांदा स्टेशन पर भी वृहद स्तर पर जांच अभियान चलाया गया , इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में 154 यात्री पकड़े गए यात्रियों से नियमानुसार रु. 95865/- जुर्माना स्वरूप रेल राजस्व वसूल किया गया। इस अभियान की सफलता में मुख्य टिकट जांच वाणिज्य निरीक्षक वी एस श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, निखिल सिंह, एन के कोचर, दशरथ राम, अरुण सचान सहित रेल सुरक्षा बल कर्मी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे I

झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।

(3)
बरुआसागर–निवाड़ी–टहरका स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग एवं कट-कनेक्शन कार्य
झाँसी मंडल के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई–बांदा (VGLJ-BNDA) खंड में स्थित बरुआसागर (BWR), निवाड़ी (NEW) एवं टहरका (TKA) स्टेशनों के बीच (21.39 कि.मी.) दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग (NI) एवं कट-कनेक्शन कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण निम्नलिखित गाड़ियाँ का संचालन निम्नानुसार प्रभावित होगा |
रद्दीकरण :
क्रमांक गाड़ी संख्या आवृत्ति दिनांक ट्रिप
01. 11802 प्रयागराज –ग्वालियर प्रतिदिन 13.06.2025 01
02. 11801 ग्वालियर- प्रयागराज प्रतिदिन 13.06.25 01
03 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –बाँदा मेमू प्रतिदिन 12.06.25, 13.06.25 02
04 64614 बाँदा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू प्रतिदिन 12.06.25, 13.06.25 02
05 64611 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –मानिकपुर मेमू
प्रतिदिन 12.06.25, 13.06.25 02
06 64212 मानिकपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू प्रतिदिन 13.06.25, 14.06.25 02

मार्ग परिवर्तन :
गाड़ी संख्या 19666 अपने निर्धारित मार्ग से ना चल कर यह गाड़ी दिनांक 12.06.2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, निवाड़ी, ललितपुर, टीकमगढ़, होते हुए खजुराहो जाएगी | इस दौरान यह गाड़ी सिंघपुर डुमरा , महोबा ,कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी आदि स्टेशनों पर ठहराव नहीं लेगी |
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19667 अपने निर्धारित मार्ग से ना चल कर यह गाड़ी दिनांक 13.06.2025 को खजुराहो , टीकमगढ़, ललितपुर, निवाड़ी, होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जाएगी | इस दौरान यह गाड़ी सिंघपुर डुमरा ,महोबा ,कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी आदि स्टेशनों पर ठहराव नहीं लेगी |
रीशेड्यूल :
गाड़ी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई –बाँदा मेमू दिनांक-10.06.25 से 11.06.25 तक 12:30 बजे के स्थान पर 13:15 बजे चलेगी |
रेगुलेट :
गाड़ी संख्या 19665 (खजुराहो –उदयपुर) को 10.06.25 से 12.06.25 तक हरपालपुर –टेहरका के बीच 45 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

Jhansidarshan.in

You missed