• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन- “7 ज्योतिर्लिंग यात्रा” का संचालन

ByNeeraj sahu

Jun 5, 2025

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन दिनांक 30.06.2025 से 11.07.2025 तक किया जा रहा है। जो 11 रात्रि एवं 12 दिन का पैकेज है।
इसके अन्तर्गत उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिलिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जायेगी।
इस ट्रेन में बैठने/उतरने की सुविधा गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, ओरई, झाँसी, ललितपुर उपलब्ध है।

इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 53260/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा के स्टैंडर्ड श्रेणी के पैकेज में बजट होटलों के एसी कमरे (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) में रात्रि का विश्राम, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। वाश एंड चेंज की व्यवस्था नॉन एसी बजट होटलों में होगी। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 40000/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा के स्लीपर श्रेणी के पैकेज में नॉन एसी बजट होटलों में शेयरिंग में रात्रि का विश्राम/वाश एंड चेंज, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 23500/- प्रति व्यक्ति है।

इस यात्रा हेतु लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा मात्र रू0- 826/- प्रति माह इ एम आई भुगतान की सुविधा की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि निम्न आय वर्ग तथा अन्य वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें।

इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी। इसमे LTC की सुविघा उपलब्घ है।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

गोरखपुर- 9236391914, 9140652352, 9305110962
लखनऊ- 9236391908, 9236391909, 9236391911
प्रयागराज- 9236391925, 8303555714
कानपुर – 8287930926, 8595924292, 9415042930
झांसी- 8595924272, 8595924294

(2)
झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान

आज दिनांक: 04.06.2025 को झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद स्तर का टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस विशेष जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा नवनिर्मित रेलखंड के सभी स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। इसके अंतर्गत न केवल ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई, बल्कि स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालयों एवं खानपान स्टालों की भी बारीकी से निगरानी की गई।
अभियान की व्यापकता को देखते हुए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ी है।

इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में पकडे गए यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया गया।

इस अभियान की सफलता में सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर के वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रूप सिंह मीना, रेल सुरक्षा बल कर्मी हरिराम, टिकट निरीक्षक सुरेन्द्र मीना, निरपाल जाटव सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे I
झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।

Jhansidarshan.in