*हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की हुई मौत, दो अन्य झुलसे*
जालौन :० कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा कला में आज मंगलवार की दोपहर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर 32 वर्षीय युवक संजय सिंह पुत्र कुंदन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 16 वर्षीय संजीव आदिवासी और 24 वर्षीय उमर गंभीर रूप से झुलस गए। बताया गया कि लाइनमैन के साथ ट्यूबवेल की लाइन को ठीक करवाते समय यह पूरा हादसा हुआ है, वहीं गंभीर रूप से झुलसे घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया गया है।वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।