हवन पूजन के साथ स्थापित हुआ बिजली विभाग का नया कार्यालय
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ में आज दक्षिणांचल विद्युत वितरण केंद्र के अवर अभियंता कार्यालय को स्थापित किया गया बताते चले कि कई वर्षों से कार्यालय निजी भवनों दुकानों में संचालित हो रहा था यहां बहा होने के कारण उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था वहीं कस्बे में जिलापंचायत का भवन जोकि आयुर्वेद चिकित्सालय के नव निर्माण के बाद रिक्त हो गई वही विभाग एवं जेई मोमराज सिंह राजपूत की पहल रंग लाई और जिलापंचायत का भवन विद्युत विभाग के कार्यालय के लिए खोल दिया गया जिसके बाद आज हवन पूजन के साथ कार्यालय का शुभारंभ हो गया जिससे अब उपभोक्ताओं को एक निश्चित स्थान पर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे इस दौरान मुख्य रूप से उपखण्ड अधिकारी हिमांशू यादव, अवर अभियंता मोमराज सिंह राजपूत, टीजीटू बृजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, कुंवर सिंह, अंकित सविता, बलजीत सिंह, योगेन्द्र सिंह, संजीव खान, शंकर सिंह, रविन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, सोनू यादव, अभिषेक पाल, मीटर रीडर अमित भारद्वाज, राजेश पाल, कृष्णा सोलंकी, आदि उपभोक्ता मौजूद रहे।