• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वंशवाटिका पुस्तक भारतीय पारिवारिक परम्परा को समृद्ध करेगी : रामतीर्थ सिंघल खजांची कुटुम्ब (गरौठा वाले) की दस पीढ़ियों को सहेजती वंश वाटिका पुस्तक का विमोचन समारोह सम्पन्न….

ByNeeraj sahu

May 29, 2025

वंशवाटिका पुस्तक भारतीय पारिवारिक परम्परा को समृद्ध करेगी : रामतीर्थ सिंघल
खजांची कुटुम्ब (गरौठा वाले) की दस पीढ़ियों को सहेजती वंश वाटिका पुस्तक का विमोचन समारोह सम्पन्न….
झाँसी । राजकीय संग्रहालय सभागार में संस्कार भारती उत्तर प्रदेश के महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल द्वारा रचित संकलित खजांची कुटुम्ब गरौठा वालों की दस पीढ़ियों के समृद्ध इतिहास पर आधारित पुस्तक “वंशवाटिका” को उपस्थित अतिथियों ने मुक्त कण्ठ से सराहा ।
संस्कार भारती परिवार की पूर्व दायित्वधारी, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं नरेश चंद्र अग्रवाल की धर्मपत्नी कीर्तिशेष मंजुलता अग्रवाल के पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेश चन्द्र अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने की और
मुख्य आतिथ्य श्री रामतीर्थ जी सिंघल, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, विशिष्ठ आतिथ्य डॉ मनोज गौतम, उप निदेशक राजकीय संग्रहालय, झाँसी, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, दिनेश चन्द्र अग्रवाल रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया और सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत अंशुल सक्सेना और एकता अग्रवाल ने गीत प्रस्तुत किए, तत्पश्चात संयोजक नरेश चंद्र अग्रवाल ने अतिथियों को बैज अलंकरण कर स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल ने पुस्तक वंश वाटिका के रचयिता संकलनकर्ता नरेश चंद्र अग्रवाल के प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जहां परिवार संकुचित होकर एकल होते जा रहे, वहीं दस पीढ़ियों का इतिहास नई पीढ़ी को सौंपने का सत्कार्य निसंदेह भारतीय परिवार परम्परा को समृद्ध करेगा, इस प्रकार की पुस्तक के विमोचन समारोह में सहभाग प्रथम अनुभव बताया ।
विशिष्ठ अतिथि राजकीय संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ मनोज गौतम ने कहा कि पारिवारिक पैतृक धरोहर को लिपिबद्ध कर नई पीढ़ी को सौंपना एक अतुलनीय, सर्वसमाज के लिए प्रेरक प्रयास है ।
समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शॉल मोतीमाला आदि पहना कर सम्मानित किया गया, खजांची कुटुम्ब गरौठा वाले परिवार के समस्त सदस्यों ने कीर्तिशेष मंजुलता अग्रवाल एवं पूज्य पूर्वजों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर संस्मरणों को सांझा किया ।
संचालन संजय राष्ट्रवादी, विभाग संयोजक संस्कार भारती कानपुर बुन्देलखण्ड प्रान्त ने किया और अन्त में नरेश चंद्र अग्रवाल के ज्येष्ठ पुत्र अभिषेक अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संस्कार भारती परिवार से अध्यक्ष समीर भालेराव, महामंत्री सीताराम कुशवाहा, वरिष्ठ चित्रकार, किशन सोनी, कामिनी बघेल, डॉ शील कोपरा, अशोक गोस्वामी, हरनारायण सविता, वरिष्ठ रंगकर्मी महेंद्र वर्मा सहित खजांची परिवार के सतीश चन्द्र अग्रवाल, इंजी. सुभाष चंद्र अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल,‌ रविकांत अग्रवाल,‌ अवधेश, दिलीप, सुभाष, पदम लिखधारी, प्रकाश लिखधारी, मोहित अग्रवाल, बरखा अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in