• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कांग्रेसजनों के साथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन झांसी मण्डल आयुक्त ।

ByNeeraj sahu

May 29, 2025

समाचार
सम्पादक महोदय,

पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कांग्रेसजनों के साथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन झांसी मण्डल आयुक्त को सौंपा जिसमें जनपद जालौन (उरई) स्थित हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को औद्योगिक प्लांट को बन्द किए जाने का मुददा उठाया। इस प्लांट की स्थापना लगभग 35 वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा की गयी थी, वर्तमान में बन्द होने की स्थिति में हैं।

यह प्लांट हज़ारों श्रमिकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार प्रदान करता था। इसकी स्थापना से न केवल जनपद में आर्थिक विकास हुआ, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी क्षेत्र में उन्नति देखी गयी।

समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि घाटे का हवाला देते हुए इस प्लांट को पूर्णतः बन्द किया जा रहा है लगभग 900 कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इससे संबंधित परिवारों की आजीविका संकट में पड़ गयी है।

इस गम्भीर विषय पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, उरई प्लांट को पुनः संचालित कराने हेतु संबंधित उच्चाधिकारियों से संवाद स्थापित कर कर्मचारियों एवं जनहित में शीध्र उचित निर्णय लिये जाने की मांग कीं ताकि इस क्षेत्र में रोज़गार पुनः सृजित हो सके एवं लोगों को राहत मिल सके।

इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल, डा0 सुनील तिवारी, महिला शहर अध्यक्ष आशिया सिददीकी, रघुराज सिंह, शंभू सेन, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, शफीक अहमद मुन्ना, सुरेन्द्र सिंह, राजेश रानी, उमा पाठक, क्रान्ति, कार्तिकेय पटेरिया, मज़हर अली और अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in