*मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र संचालित होंगे*
*पंजीकृत पात्र स्वैच्छिक संस्थाएँ आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र संचालन हेतु आॅनलाइन आवेदन करे 20 जून तक*
—————————
झांसी: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार उ0प्र0 मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र संचालन हेतु कार्ययोजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2025-26 का नवीन प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
जनपद में निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अंतर्गत पंजीकृत पात्र स्वैच्छिक संस्थाएँ जो आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु नियमावली के अनुसार उक्त केन्द्र का संचालन कर रही है। अनुदान प्रस्ताव हेतु विभागीय पोर्टल updivyangshaktingo.in पर अपलोड नियमावली/शासनादेश का भली-भांति अवलोकन करते हुए उक्त पोर्टल पर ही मानसिक आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु आॅनलाइन आवेदन करते हुए हार्डकाॅपी दिनांक 20 जून 2025 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, झाँसी में जमा करें।