अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ओरछा और पुखरायां स्टेशन का किया गया है पुनर्विकास
ओरछा स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार तथा निवाड़ी विधायक अनिल जैन कि रही गरिमामयी उपस्थिति
पुखरायां स्टेशन पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा जालौन सांसद नारायण दास अहिरवार रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करने के साथ-साथ इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया और ऑनलाइन शामिल हुए 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी के प्रति भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए देश भर से जुड़े सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक रेलवे स्टेशनों का नाम अमृत भारत स्टेशन रखा गया है और ऐसे 100 से अधिक स्टेशनों का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इन स्टेशनों के अद्भुत परिवर्तन को देखा है, जो स्थानीय कला और इतिहास के प्रदर्शन के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने राजस्थान के मंडलगढ़ स्टेशन सहित महत्वपूर्ण उदाहरणों पर चर्चा की जो राजपूत परंपराओं की भव्यता को दर्शाता के साथ-साथ बिहार का थावे स्टेशन, मधुबनी कलाकृति के साथ माँ थावेवाली की पवित्र उपस्थिति को दर्शाता है। मध्य प्रदेश का ओरछा रेलवे स्टेशन भगवान राम के दिव्य सार को दर्शाता है, जबकि श्रीरंगम स्टेशन का डिज़ाइन रंगनाथ स्वामी मंदिर से प्रेरणा लेता है। गुजरात का डाकोर स्टेशन रणछोड़राय जी को श्रद्धांजलि देता है, तिरुवन्नामलाई स्टेशन द्रविड़ वास्तुकला सिद्धांतों का पालन करता है और बेगमपेट स्टेशन काकतीय राजवंश की वास्तुकला विरासत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये अमृत भारत स्टेशन न केवल भारत की हजारों वर्ष पुरानी विरासत को संरक्षित करते हैं, बल्कि राज्यों में पर्यटन विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करते हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन होता है। उन्होंने लोगों से स्टेशनों की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया क्योंकि वे ही इन बुनियादी ढांचे के असली मालिक हैं।
ओरछा स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और निवाड़ी विधायक अनिल जैन कि उपस्थिति में पुनर्विकसित स्टेशन का लोकपर्ण किया गया। ओरछा स्टेशन पर अतिथियों का स्वागत मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारतीय सेना के सेवानिवृत सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि झांसी रेल मंडल के कुल 13 स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया था। इनमें से ओरछा और पुखरायां का लोकार्पण आज माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है। ओरछा स्टेशन को 6.5 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है। इस योजना से छोटे स्टेशन भी विश्वस्तरीय बन गए हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के हर नागरिक के बारे में सोचते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना इस बात का प्रमाण है। इस योजना से छोटे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह स्टेशन आध्यात्म, संस्कृति और आधुनिकता का अनूठा संगम है। यहां वर्ल्ड क्लास वेटिंग एरिया के साथ दिव्यांगजन के लिए सुविधाएं, अच्छे शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। इसको ओरछा मंदिर के तर्ज पर स्टेशन को डिजाइन किया गया है। यहां रामराजा सरकार और हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित की गई है। सर्कुलेटिंग एरिया की बाउंड्री वॉल पर चितेरी कला से रामायण के दृश्य को दर्शाया गया है। स्टेशन का नया फसाड आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन के साथ अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम है। इस अवसर पर अमृत भारत स्टेशन और ऑपरेशन सिंदूर विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत माननीय अतिथियों तथा उपस्थित आम जन ने ऑपरेशन सिंदूर में शौर्य का परिचय देने वाले देश के वीर सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। केंद्रीय मंत्री जी द्वारा ओरछा स्टेशन का अवलोकन भी किया गया। स्थानीय समारोह का समापन सभी विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों की भागीदारी से भव्य तिरंगा यात्रा के साथ संपन्न हुआ I
पुखरायां स्टेशन पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा जालौन सांसद नारायण दास अहिरवार की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत अपर मंडल रेल प्रबंधक नंदीश शुक्ल द्वारा किया गया। शुक्ल ने बताया कि
झाँसी-कानपुर खंड पर स्थित पुखरायां रेलवे स्टेशन को रुपए 7.22 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना की वजह से पुखरायां स्टेशन का कायाकल्प हो गया है। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बारे में सोचते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना एक ऐसा अनूठा प्रयास है जिससे छोटे स्टेशन भी विश्वस्तरीय बन रहे हैं। मौजूदा स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार के अतिरिक्त एक वीआईपी कक्ष का प्रावधान, प्रतीक्षालय में सुधार, कवर ओवर प्लेटफॉरम और प्लेटफॉर्म सरफेसिंग का विस्तार किया गया है। प्लेटफॉर्म पर सामान्य शौचालय के प्रावधान के अलावा पे एंड यूज शौचालय का प्रावधान भी किया गया है। इन सुविधाओं से यात्रियों को एक सुखद अनुभव मिलेगा। सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि पुनर्विकसित स्टेशन यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी की सहभागिता के साथ भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
(2)
विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा 2025
झांसी मंडल द्वारा “एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम पर किया गया शुभारंभ
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन में झांसी मंडल द्वारा दिनांक 22 मार्च 2025 से 5 जून 2025 तक “विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पखवाड़े की थीम “एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” (प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना) निर्धारित की गई है।
इस अभियान के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन सहित ग्वालियर, मुरैना, डबरा, दतिया, ललितपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट एवं उरई स्टेशनों पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
दिनांक 22 मई 2025 को पखवाड़े की विधिवत शुरुआत की गई, जिसमें हरित शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पोस्टर, बैनर, पंपलेट एवं डिजिटल माध्यमों से आम जनता को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। इस अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इन्जिनीयर (ओ एंड ऍफ़) गौरव यादव, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, डेन्हम राजाराम राजपूत आदि उपस्थित रही I
रेलवे प्रशासन का उद्देश्य न केवल रेलवे परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है, बल्कि यात्रियों एवं आमजन में पर्यावरण संरक्षण की भावना का प्रसार करना भी है।
झांसी मंडल सतत प्रयासरत है कि पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान में जनभागीदारी के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।