झांसी: संयुक्त कृषि निदेशक डा० एल०बी०यादव ने बताया है कि झॉसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025, कृषि उत्पादन आयुक्त, महोदय उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता दिनाँक 21 मई 2025 को प्रातः 10.30 बजे से पं० दीनदयाल उपाध्याय सभागार झॉसी में आयोजित की जा रही है, जिसमें कृषकों को एक ही स्थान पर समस्त विभागों की जानकारी प्राप्त हो सके एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
—————–
झांसी: संयुक्त कृषि निदेशक डा० एल०बी०यादव ने बताया
