• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नवीन ज्वैलर्स में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले बदमाशों से जालौन पुलिस की हुई मुठभेड़*

ByNeeraj sahu

May 27, 2025

*नवीन ज्वैलर्स में दिनदहाड़े डकैती डालने वाले बदमाशों से जालौन पुलिस की हुई मुठभेड़*

*गोली लगने से तीन बदमाश हुए घायल*

*तत्काल मौके पर पहुंचे एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार*

जनपद जालौन के कोंच कस्बे में कुछ दिनों पहले हुई बहुचर्चित नवीन ज्वेलर्स डकैती कांड में आज जालौन पुलिस को बड़ी सफलता(कामयाबी )हाथ लगी है। सोमवार की देर रात कोंच कोतवाली पुलिस और एसओजी जालौन (विशेष ऑपरेशन ग्रुप) क्राइम ब्रांच, केलिया थाना पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने नवीन ज्वेलर्स डकैती में शामिल बदमाशों को घुसिया से पहाड़गांव जाने वाली नहर पट्टी पर घेर लिया। इसी दरम्यान दोनों ओर से भारी फायरिंग हुई। जिसमें तीन बदमाश जालौन पुलिस की गोली से घायल हो गए।

आपको बता दें एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देश पर सोमवार रात 9:00 बजे से रात 12:00 बजे तक जनपद जालौन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में कैलिया थाना प्रभारी अतुल कुमार को तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल बाइक सवार नजर आए। जिन्हें केलिया पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह भाग निकले,केलिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार बिना समय गंवाए तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद एक्टिव आसपास की टीमों को अलर्ट कर बदमाशों की घेराबंदी की गई। इसके बाद कोंच कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गांव जाने वाली नहर पट्टी पर घेराबंदी के दौरान जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ हेतु जवाबी फायरिंग में जालौन पुलिस ने भी गोलियां चलाई, कुछ देर बाद जब फायरिंग रुकी तो तीन बदमाश घायल अवस्था में पाए गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए पुलिस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया। प्राथमिक पूंछताछ में बदमाशों ने अपने नाम राजवीर गोस्वामी, रामेंद्र उर्फ रामू पाल और रानू बताया। तीनों बदमाश झांसी जनपद के समथर
क्षेत्र के करई इलाके के रहने वाले हैं। घायल बदमाशों ने कबूल किया कि 15 तारीख को कोंच में नवीन ज्वेलर्स की दुकान में हुई दिनदहाड़े डकैती में वह तीनों शामिल थे।उनके साथ तीन अन्य साथी भी इस वारदात में शामिल थे। जिनके नाम भी पुलिस को बता दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से डकैती में लूटी गई कुछ चांदी के समान जिसमें एक सिंहासन और अन्य आभूषण शामिल है,जो पुलिस को बरामद हुए हैं,
बदमाश लूटी गई सामग्री का निपटान करने के लिए जा रहे थे, क्योंकि जालौन पुलिस की सख्ती के चलते कोई खरीदार उनके सामने नहीं आ रहा था इसी दौरान जालौन पुलिस की नजर में आ गए और पुलिस से मुठभेड़ हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार स्वयं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश फिलहाल अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। लेकिन उनके ठीक होने के बाद विस्तृत पूछताछ की जाएगी। इससे डकैती की योजना, अपराधियों का नेटवर्क और पूर्व की अन्य घटनाओं के संबंध में भी अहम जानकारियां मिल सकेंगी।
एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस चुनौती पूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देने वाली संयुक्त पुलिस टीम को उनकी ओर से ₹25000रुपए का इनाम दिया जा रहा है। पुलिस अबतक तीन अन्य फरार बदमाशों की तलाश में तेजी से जुट गई है। कोंच में हुई है मुठभेड़ न सिर्फ नवीन ज्वेलर्स डकैती कांड के खुलासे की दिशा में बड़ी सफलता है, बल्कि जनपद जालौन में अपराधियों या अपराध करने वालों के मन में पुलिस का डर कायम करने वाला भी साबित हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द पूरे गिरोह को बेनकाब करके क्राइम करने वाले बदमाशों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…

Jhansidarshan.in