• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ब्यूटीपार्लर एवं दर्जी के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आॅनलाइन आवेदन करें 30 मई तक*

ByNeeraj sahu

May 16, 2025

*ब्यूटीपार्लर एवं दर्जी के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आॅनलाइन आवेदन करें 30 मई तक*
————————–

झांसी : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत जनपद झाॅसी में वित्तीय वर्ष 2025-26 में सामान्य वर्ग के (दर्जी हेतु) 25 अभ्यर्थी तथा एस0सी0/एस0टी0 वर्ग के लिये 100 अभ्यर्थी (ब्यूटीपार्लर हेतु 50, दर्जी हेतु 50) को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग की बेबसाइड upkvib.gov.in पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन कर सकते है, प्रशिक्षण कार्यक्रम, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, कालपी द्वारा कराया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु एक परिवार से एक सदस्य का चयन किया जायेगा, चयन में दिव्यांग, बी0पी0एल परिवार के सदस्यों व महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र, नगर पंचायत वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार जिनकी जनसंख्या 25 हजार से अधिक न हो, के आवेदक ही प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे, प्रशिक्षण हेतु आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये, इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 30 मई 2025 तक upkvib.gov.in पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाइट सिनेमा के पीछे झांसी एवं दूरभाष नं0 05102441227 तथा मो0न0 8077614838 पर संपर्क कर सकते है।

Jhansidarshan.in

You missed