



** नाला-नालियों की सफाई 20 मई 2025 तक पूर्ण कराएं, नाला सफाई के कार्य की मॉनीटरिंग ड्रोन के माध्यम से कराएं
** निकायों में पेयजल संकट वाले स्थानों को चिन्हित करते हुऐ जन जागरूकता के साथ पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये : सचिव नगर विकास विभाग।
—————————— —
झांसी : आज अजय कुमार शुक्ला, सचिव महोदय, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत प्रदेश के नगरीय निकायों द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाला-नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु आयुक्त सभागार में मण्डल के नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं नगर निगम झाँसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सचिव महोदय द्वारा नाला-नालियों की सफाई 20 मई 2025 तक कराये जाने के निर्देश दिये, साथ ही वर्षा ऋतु के दृष्टिगत सकरी एवं छोटी गलियो में जलभराव की स्थिति न हो इस हेतु पम्प आदि आवश्यक उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। शासन के निर्धारित प्रारूप पर नाला सफाई, पेयजल आपूर्ति की सूचनाऐं प्रतिदिन प्रेषित की जाये। इसके साथ-साथ ऑनलाईन पोर्टल पर भी प्रतिदिन फीड की जाये। साथ ही निर्देश दिये गये कि नाला सफाई के कार्य की मॉनीटरिंग ड्रोन के माध्यम से भी कराया जाये एवं नाला-नाली के सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा नगर में किसी प्रकार की जल भराव की स्थिति पैदा न हो यदि किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आती है तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इसके पश्चात् सचिव महोदय द्वारा पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि नगर निकायों में पेयजल संकट वाले स्थानों को चिन्हित करते हुऐ पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में जन-जागरूकता सुनिश्चित की जाये। कोटरा, एट, माधवगढ़, जालौन, ऊरई, कालपी, एरच, गरौठा, कटेरा, मोठ आदि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देश दिये गये कि टैंकरों एवं अन्य माध्यमों से समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा प्रतिदिन शासन द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर सूचना प्रेषित की जाये।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा सचिव महोदय को अवगत कराया कि शहर के 08 बड़े नालों की सफाई का कार्य निर्माण विभाग द्वारा तथा मझले/छोटे नालों की सफाई का कार्य नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जा रही है तथा नाले से निकली शिल्ट का उठान भी किया जा रहा है। नालों की सफाई हेतु श्रमिकों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण के साथ ही जे.सी.बी. के माध्यम से करायी जा रही है। नाला सफाई का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में नाला सफाई का कार्य समय सीमा में सुनिश्चित किया जाये एवं पेयजल आपूर्ति की प्रतिदिन मॉनीटरिंग नामित अधिकारियों द्वारा की जाए। झाँसी नगर में प्रतिदिन पेयजल संकट वाले स्थानों पर समुचित टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है तथा पेयजल से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त किये जाने हेतु कण्ट्रोल रूम बनाया गया है।
सचिव महोदय द्वारा को अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि झाँसी नगर हेतु अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत झाँसी पुनर्गठन पेयजल योजना फेज-1 एवं फेज-2 के 34000 गृह पेयजल संयोजनों में जलापूर्ति हेतु टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है। साथ में यह भी अवगत कराया गया कि माताटील से बबीना आ रही 1.7 मीटर व्यास की पाईप लाईन को अज्ञात लोगों द्वारा 02 स्थानों पर क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसकी एफ.आई.आर. बबीना थाना में दर्ज का दी गयी है। जिस कारण टेस्टिंग का कार्य 20 दिनों तक वाधित रहा। दिनांक 16.05.2025 की सांय से उक्त क्षतिग्रस्त पाईपों को हटाकर नये पाईप डलाने के उपरान्त टेस्टिंग का कार्य पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है। सचिव महोदय द्वारा योजना का लाभ जनमानस तक पहुँचाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्यों की टेस्टिंग करते हुए अतिशीघ्र पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात् सचिव महोदय मेंहदी बाग स्थित नाला, पठौरिया, पुलिस लाईन नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण किया गया। नाला सफाई कार्य समय सीमा में कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात् सचिव महोदय द्वारा बिजौली स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया, जिसमें कान्हा गौशाला के शेडों, गेहूँ का भूसा, गेहूँ का चोकर आदि देखा गया। साथ ही बैलों से चालित तेल निकालने का कोल्हू को भी देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। कान्हां उपवन के प्रांगण में नवगृह वाटिका के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण में गौवंश के संरक्षण की व्यवस्थाऐं सन्तोषजनक पायी गयी।
उक्त बैठक में आयुक्त महोदय झाँसी मण्डल झाँसी, नगर आयुक्त महोदय, झाँसी मण्डल के अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, अपर नगर आयुक्त नगर निगम झाँसी, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम झाँसी, मुख्य अभियन्ता नगर निगम झाँसी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, तथा नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीगण, अधिशासी अभियन्ता जल निगम (नगरीय)/ अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे।