• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नुक्कड़ नाटक का वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर मंचन

ByNeeraj sahu

May 14, 2025

प्रेस नोट -01 दिनांक-14.05.2025

आज दिनांक 14.05.2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और सम्मान को समर्पित था, जिसने दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ी।
नाटक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि से हुई, जिसमें देश के वीर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हमारी सेना केवल सरहदों की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि हर भारतीय की रक्षा में अपनी जान की बाज़ी लगाकर ‘सिंदूर’ की असली कीमत समझाती है।
नाटक के माध्यम से सभी यात्रियों एवं कर्मचारियों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सदैव देश के जवानों के सम्मान और बलिदान को स्मरण रखें।
इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सहित अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं उपस्थित यात्रियों ने नाटक की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

प्रेस विज्ञप्ति-02
दिनांक: 14 मई 2025

22470/22469 (नई दिल्ली – खजुराहो) वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 कोचों के रेक के साथ संचालित होगी

उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित 22470/22469 नई दिल्ली (NZM) – खजुराहो (KURJ) वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब स्थायी रूप से 16 कोचों के रेक के साथ संचालित किया जाएगा।

पूर्व में यह ट्रेन केवल 8 कोचों के रेक के साथ चलाई जा रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 16 कोच कर दिया गया है। यह परिवर्तन 16 मई 2025 से लागू होगा:

इस विस्तार से अधिक यात्रियों को वंदे भारत की सुविधाजनक, तेज़ और आधुनिक सेवा का लाभ मिल सकेगा।

 

प्रेस विज्ञप्ति -03 दिनांक-14.05.2025
भारतीय सेना के सम्मान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना हर देशवासी कर रहा है। भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा हेतु अदम्य साहस का परिचय देते हुये देश की सीमाओं की रक्षा अत्यन्त वीरता के साथ की जा रही है। भारतीय सेना के इस अभियान की सराहना पूरे देश में की जा रही है। इस अवसर पर भारतीय सेना के प्रयासों का समर्थन करने एवं एकजुटता दिखाने के लिए झांसी रेल मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा तिरंगा यात्रा की शुरुआत झांसी के प्लेटफॉर्म नंबर 2 एवं 3 से की गई। स्वयंसेवकों द्वारा भारत माता की जय और जय जवान के उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया से होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संपन्न हुई। यहां स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नुक्कड़ नाटक देखा और उसके महत्व को समझा। यात्रा में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी समेत स्टाफ और यात्री मौजूद रहे।

 

प्रेस विज्ञप्ति -04 दिनांक 14.05.2025

भारतीय सेना के सम्मान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना हर देशवासी कर रहा है। भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा हेतु अदम्य साहस का परिचय देते हुये देश की सीमाओं की रक्षा अत्यन्त वीरता के साथ की जा रही है। भारतीय सेना के इस अभियान की सराहना पूरे देश में की जा रही है। इस अवसर पर भारतीय सेना के प्रयासों का समर्थन करने एवं एकजुटता दिखाने के लिए झांसी रेल मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा तिरंगा यात्रा की शुरुआत झांसी के प्लेटफॉर्म नंबर 2 एवं 3 से की गई। स्वयंसेवकों द्वारा भारत माता की जय और जय जवान के उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया से होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संपन्न हुई। यहां स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नुक्कड़ नाटक देखा और उसके महत्व को समझा। यात्रा में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी समेत स्टाफ और यात्री मौजूद रहे।

प्रेस विज्ञप्ति-05
दिनांक: 14 मई 2025

ललितपुर-बिरारी खंड पर रेलवे ट्रैक की डबलिंग का कार्य तेजी से जारी

झांसी मंडल में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का सतत विकास जारी है। समयपालनता और सुगम यात्रा के लिए रेलवे ट्रैक की डबलिंग और ट्रिपलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंडल के ललितपुर – बिरारी खंड पर रेलवे ट्रैक की डबलिंग की जा रही है। इस खंड पर 15.8 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर दूसरी लाइन बिछाई जा रही है।

ललितपुर-बिरारी खंड पर वर्तमान में 8.7 किलोमीटर रेल ट्रैक पर डबलिंग का कार्य संपन्न हो चुका है। इस ट्रैक पर एक फ्लाइओवर का भी निर्माण किया जा रहा है। यह फ्लाईओवर ललितपुर में बनाया जा रहा है। डबल लाइन के निर्माण से रेल यात्रा निर्बाध रूप से संचालित हो सकेगी। मंडल की परिचालन क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा। डबल रेल ट्रैक के निर्माण से कोयला, फ्लाई ऐश और खाली रैक वाली गाड़ियों के टर्नअराउंड समय में कमी आएगी।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि झांसी मंडल में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास तेजी से किया जा रहा है। ललितपुर-बिरारी खंड पर रेल ट्रैक डबलिंग का कार्य तेजी से जारी है। इससे निर्बाध यातायात और समयपालनता सुनिश्चित होगी।

मनोज कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल

Jhansidarshan.in

You missed