• Wed. May 21st, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*उ०प्र० विधान परिषद की “संसदीय अध्ययन समिति” की बैठक 15 मई को*

ByNeeraj sahu

May 14, 2025

*उ०प्र० विधान परिषद की “संसदीय अध्ययन समिति” की बैठक 15 मई को*
—————–
झांसी: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की “संसदीय अध्ययन समिति” के मा० सभापति सुरेन्द्र चौधरी जी के सभापतित्व में जिला प्रशासन झांसी एवं जालौन के वरिष्ठ अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ दिनांक 15 मई 2025 को प्रातः 11 बजे कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में मा० सभापति द्वारा वर्तमान सरकार के गठन के पश्चात से अब तक मा० सांसदों एवं विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा सरकार एवं शासन तथा जनपद को भेजे गये पत्रों पर की गयी कार्यवाही सम्बन्धी विषयों पर समीक्षा की जायेगी।
बैठक में ग्राम्य विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, पंचायती राज, सिंचाई, प्राविधिक एवं माध्यमिक, बेसिक, उच्च शिक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, समाज कल्याण, राजस्व, आबकारी, पशुपालन, गन्ना, पर्यावरण, सहकारिता, दुग्ध विकास, खाद्य एवं रसद, भूतत्व एवं खनिजकर्म, होमगार्ड, कारागार, आयुष, आयुर्वेद, यूनानी, होमोपैथिक, पर्यटन, विद्युत सुरक्षा, ग्रामीण अभियंत्रण, व्यापार कर एवं संस्कृति विभाग में जनप्रतिनिधियों के प्राप्त पत्रों के निस्तारण की समीक्षा होगी।

Jhansidarshan.in