——————
आज जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्राप्त व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य, शौचालय के ऑनलाइन आवेदन, ओ डी एफ प्लस योजनान्तार्गत ग्राम पंचायतो में उनकी कार्ययोजना में सम्मिलित किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकारण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त ( श्रम एवं रोजगार ), उपायुक्त ( स्वतः रोजगार ), सहायक अभियंता, जल निगम ( ग्रामीण ), समस्त जिला कंसलटेंट एस0बी0एम0,समस्त सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ), चयनित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे l अंत में जिलाधिकारी महोदय की अनुमति से जिला पंचायत राज अधिकारी, डॉ. बाल गोविन्द श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गयी ल