• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्रींम सेवा समिति द्वारा डॉ० संदीप के मुणख्य आतिथ्य में मरीजों व तीमारदारों को फल वितरण

ByNeeraj sahu

May 11, 2025

श्रींम सेवा समिति द्वारा डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में मरीजों व तीमारदारों को फल वितरण

झाँसी। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अपने विवेक, क्षमता और सामर्थ्य अनुसार अपने-अपने पथ पर चलते हैं यदि कोई आपका पथ का अनुसरण कर रहा हो तो निश्चित रूप से मान लीजिए आप सही पथ पर गमन कर रहे हैं। बुंदेलखंड में कई समाजसेवी हुए जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए लोगों के उत्थान हेतु अपना जीवन समर्पित कर दिया। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नाम मात्र व दिखावे की समाजसेवा कर अपना नाम चमकाने और समाजसेवी की पदवी की आड़ लेकर अपने गोरख धंधे चलाने का प्रयास करते रहते हैं। लेकिन बुंदेलखंड में संघर्ष सेवा समिति ने वह कर दिखाया जो अप्रत्याशित था, लंबे समय से बिना किसी अन्य से आर्थिक सहायता लिए भेदभाव से परे और निस्वार्थ रूप से सहायता करते हुए समिति के संस्थापक डॉ० संदीप ने लोगों के समक्ष एक अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है, डॉ संदीप के कार्यों को देखते हुए अब कई लोग समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़ने लगे हैं। डॉ संदीप के पथ पर गमन करते हुए सीपरी बाजार निवासी अनीता सिंह ने श्रींम सेवा समिति का बीजारोपण किया जो समाज सेवा के क्षेत्र में धरातल स्तर पर कार्य कर रही है। श्रींम सेवा समिति के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में 150 से अधिक मरीजों एवं तीमारदारों को फलों का वितरण किया गया। डॉ संदीप को समाजसेवा का आदर्श मानते हुए अनीता सिंह ने उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर फलों का वितरण कराया। इस अवसर पर अनीता सिंह ने कहा झांसी जनपद और आसपास के क्षेत्र में संघर्ष सेवा समिति ने अपने कार्यों की दम पर अपना नाम रोशन किया है। आज कहीं भी समाजसेवा के संबंध में चर्चा होती है तो संघर्ष सेवा समिति और डॉक्टर संदीप का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मैं काफी समय से संघर्ष सेवा समिति से जुड़ी हुई हूं मैंने समिति के कार्यों से प्रेरित होकर अपनी क्षमतानुसार लोगों की सहायता करने का प्रण लिया है। आज हमने यह छोटा सा प्रयास किया है निश्चित रूप से हमारा संगठन आगे भी असहाय और पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर अवधेश कुमारी, डॉ डी.एस. गुप्ता, रानी सिंह, रजनी सेठी, प्रेमलता, कवेरी, मीना मसीह, सुधा गुप्ता, सुमन वर्मा, कुसुम साहू, रमेश चौहान, नेहा चौबे, अरुण पांचाल, संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, दीक्षा साहू, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, हनी शिरोरिया, कीर्ति गुप्ता, निर्मला परिहार, अनिता कुशवाहा, रुक्मणी परिहार, रजनी ठाकुर, पूजा उपाध्याय, चित्रा परिहार, मनीष ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed