संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया डॉ० संदीप का जन्मदिवस
झाँसी। जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी के जन्मदिवस के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में एस.एम. टावर, झोकन बाग स्थित कार्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और संध्याभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ० संदीप के समाजसेवी कार्यों से संघर्ष सेवा समिति नित नए आयाम को छू रही है एवं समिति परिवार व्यापकता ग्रहण करता जा रहा है। डॉ० संदीप बिना किसी से आर्थिक सहायता लिए कई वर्षों से लगातार अपनी दम पर समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। अब तक वह सैकड़ो कन्याओं के विवाह में सहयोग कर चुके हैं साथ ही में शिक्षा, चिकित्सा, खेल क्षेत्र में भी लगातार धरातल स्तर पर कार्य कर रहे हैं। सुबह से ही डॉ० संदीप को जन्मदिवस की शुभकामनायें देने के लिए गणमान्य नागरिकों, मित्रों, संगठन के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों का तांता लगा रहा एवं जनपद में शुभचिंतकों द्वारा कई स्थानों पर होर्डिंग लगवाकर भी शुभकामनाएं दी गयीं। कई जगह डॉ० संदीप को जन्मदिवस पर केक काटने के लिए आमंत्रित किया गया, कार्यक्रम में शुभचिंतकों ने केक काटकर जन्मदिवस की खुशियां मनायीं। डॉ० संदीप एवं सदर विधायक पंडित रवि शर्मा एवं उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों से सैकड़ों की संख्या में वृद्ध आश्रम की माताओं एवं संघर्ष सेवा समिति की महिला सदस्यों को साड़ियां वितरित की गयीं। वृद्ध माताओं द्वारा डॉक्टर संदीप को दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। सदर विधायक रवि शर्मा ने डॉक्टर संदीप के समाजसेवी कार्यों की खुलकर सराहना करते हुए जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। देर शाम तक शुभचिंतकों का आवागमन बना रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतराम पेंटर, धर्मेंद्र गुर्जर, नितिन सरावगी, झाँसी मेयर बिहारी लाल आर्य की पुत्री भारती आर्य एवं दामाद गौरव प्रतीक, भूपेंद्र यादव, प्रीतम सिंह प्रेमी, जितेंद्र जीतू सोनी (अध्यक्ष व्यापार मंडल), प्रकाश नौगरैया (गहोई समाज संरक्षक), रमेश गैस वाले (पंच), संजू डेंगरे, विशाल मैथले, टिल्लू गोस्वामी, अभिनंदन जैन (ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष), प्रदीप गुप्ता रानीपुर, अनूप खरे ओरछा, राज कपूर यादव, चेतन मसीह, मीना मसीह, भावभावना अग्रवाल, सचिन दुबे ललितपुर, सोनू ठाकुर ललितपुर, अमित सर जी, रज्जू, रामअवतार राय, प्रवेश यादव, मंजू श्याम बिहारी गुप्ता, पुत्र चिन्मय गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्त परिवार, सपना सरावगी, ऐश्वर्या सरावगी, सिद्धि सरावगी, कोमल गुप्ता लखनऊ संघ, अख्तर गुजरात, समीरा कनाडा, सतनाम सिंह काके, सरित राय, अतुल मिश्रा, बल्ले अग्रवाल, अमित, संजय रेजा, मनोज रेजा, रीना अधिकार, राजीव, राधे श्याम नीखरा, संदीप नामदेव, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, महेंद्र रायकवार, नीलू रायकवार, मास्टर मुन्नालाल, कुसुम साहू, सूरज वर्मा, प्रमेन्द्र सिंह, आनंद चौहान, उत्कर्ष यादव, अनीता सिंह, नेहा चौबे, रणवीर यादव, देवेंद्र सेन, भावना रजक, कमल मेहता आदि सैकड़ो की संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।