राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ परिवार द्वारा परशुराम चौक पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण ।
झाँसी । अक्षय तृतीया एवं भगवान विष्णु के छठे अवतार ब्रह्म शिरोमणि भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस पर विप्रसमाज के गौरव स्तम्भ परशुराम चौक पर पूजन एवं सर्वसमाज हेतु भोजन प्रसादी वितरण कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया ।
पंडित प्रमोद शास्त्री द्वारा चौक पर भगवान परशुराम का विधि विधान से पूजन अर्चन अथवा महाआरती की गयी, तत्पश्चात सर्वजन को महाप्रसाद वितरण किया गया जो लगातार 4 घंटे तक चला ।
बुन्देलखण्ड अध्यक्ष डॉ प्रशांत सागर रिछारिया के संयोजन मैं, कमलेश मिश्रा के प्रबन्धन में एवं प्रदेश महासचिव धीरज मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर आशीष उपाध्याय, संजीव श्रृंगीऋषि, राहुल रिछरिया, मैथिली शरण मुदगिल, गौकुल दुबे, रोहित पांडे, आलोक शांडिल्य, पीयूष रावत, अमर सिद्ध, जिलाध्यक्ष पं. ऋषिकेश रावत, संजीव नायक, अखिलेश गुड्डू,रामकुमार दुवे, नीरज दुवे,विकास मुखरैया, दीपक उपाध्याय, रत्नेश समाधिया, दीपक बसेड़िया,विवेक वाजपेयी,विकास बाजपेयी, शिवम् भार्गव, मोहित जोशी, अनिल बबले, शैलेन्द्र दुबे,पंकज मिश्रा, रवि कांत मिश्रा,संजय त्रिपाठी,संजय मिश्रा, अभिषेक पूरी,चंद्रशेखर तिवारी सहित समस्त पदाधिकारी एवं विप्र बंधु उपस्थित रहे
संचालन बुन्देलखण्ड महामंत्री संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने किया और आभार अखिलेश सोनकिया ने व्यक्त किया ।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ परिवार द्वारा परशुराम चौक पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण ।
