• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*उत्तर प्रदेश को टूरिस्ट फ्रेंडली स्टेट बनाने हेतु निवेशकों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करें: प्रमुख सचिव पर्यटन

ByNeeraj sahu

May 6, 2025

*उत्तर प्रदेश को टूरिस्ट फ्रेंडली स्टेट बनाने हेतु निवेशकों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करें: प्रमुख सचिव पर्यटन*

*निवेशकों को आकर्षित करने हेतु पर्यटन नीति के माध्यम से विभिन्न छूट तथा सब्सिडी दी जाएगी*

*एनएच, एसएच सहित प्रमुख मार्गों के किनारे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वे साइड एमिनिटीज ढाबा, होटल में भव्य पर्यटक सुविधाएं मार्ग में पड़ने वाली इकाइयों को मिलेगा, पर्यटक उच्चस्तरीय सुविधाओं का लाभ*
——————

झांसी : पर्यटन विभाग उ.प्र. द्वारा पर्यटन नीति-2022 के प्रचार प्रसार हेतु जिला उद्योग कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में कैंप लगाया गया। पर्यटन निदेशालय द्वारा पर्यटन नीति के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कैंप में लगभग 50 निवेशकों ने प्रतिभाग किया जिसमें 8 निवेशको ने रजिस्ट्रेशन हेतु रुचि दिखाई है।
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निवेशकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ.प्र. को टूरिस्ट फ्रेंडली स्टेट बनाने हेतु निवेशकों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा निवेशको को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति के माध्यम से विभिन्न छूट तथा सब्सिडी प्रदान कर रही है, इसके अलावा लैंड बैंक बना रही है और कई प्रॉपर्टी पीपीपी मोड पर भी दे रही है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
प्रमुख सचिव पर्यटन कहा कि पर्यटन विभाग का प्रयास है कि गंतव्य स्थलों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), राज मार्गो (एसएच) सहित अन्य प्रमुख मार्गों के किनारे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वे साइड एमिनिटीज जैसे ढाबा, होटल में भव्य पर्यटक आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि मार्ग में पड़ने वाली इन इकाइयों में पर्यटक उच्चस्तरीय सुविधाओं का लाभ ले सकें।
कैंप में सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, उप आयुक्त उद्योग मनीष चौधरी, पर्यटन अधिकारी कीर्ति, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी जितेंद्र कुमार, विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता राजकुमार, उद्यमी मित्र दिनेश सिंह ने निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर दिये।
बैठक में होटल, रेस्टोरेंट और बैंकेट हॉल के संजय गुट एवं पवित्र खन्ना, चैंबर ऑफ कॉमर्स से धीरज खुल्लर व्यापार एवं उद्योग के संजय पटवारी, मनमोहन गेडा, बृज बिहारी सोनी, जयकिशन प्रेमनी, अंकित राय, राजीव बब्बर, पस्तोर सहित होटल मालिक, ढाबा संचालक सहित अन्य निवेशक उपस्थित रहे।
————

Jhansidarshan.in

You missed