• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

ByNeeraj sahu

May 2, 2025

झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 घटना के पीछे की वजह बहन से छेड़खानी का शक बताई जा रही है। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बहन से छेड़खानी के शक में मारपीट——

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक किसी निजी काम से अपने इलाके में जा रहा था, तभी चार लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उस पर बहन से छेड़खानी करने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी, यह पूरी घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चारों युवक मिलकर पीड़ित को लात-घूंसे से बेरहमी से पीट रहे हैं। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट करने वाले लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहन के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स को उन्होंने पकड़ लिया है, सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को थाने ले आई।

युवक की शिकायत पर मारपीट करने वाले चार पर FIR——

पीड़ित युवक ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115/2, 352 और 351/3 के तहत एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवक ने बताया कि जब वह लोग मारपीट करने लगे तो उसने वहां लगे एक लोहे के पाइप को मजबूती से पकड़ लिया जिससे वह लोग उसे सड़क पर गिरा कर न मार सके, बंधक बनाने की बात झूठ है।

कानून हाथ में लेना किसी का अधिकार नहीं कार्यवाही होगी- पुलिस अधिकारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने का किसी को भी अधिकार नहीं है। अगर किसी को किसी पर शक है, तो उसे कानूनी तरीके से कार्रवाई करनी चाहिए, न कि खुद सज़ा देने की कोशिश करनी चाहिए। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या छेड़खानी का आरोप सही था या सिर्फ शक के आधार पर युवक को निशाना बनाया गया।

रिपोर्टर- दया शंकर साहू पूछ

Jhansidarshan.in