जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि जनपद में भुर्जी समाज के कारीगर/ इस उद्योग में रूचि रखने वाले लोगो का स्तर उठाने हेतु उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद के 10-10 अभ्यर्थियों को मोटरराइज्ड पॉपकार्न मेकिंग मशीन (निःशुल्क) वितरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने जनपद के भुर्जी समाज के परम्परागत/ इस उद्योग में रूचि रखने वाले उद्यमियों जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है वह अपना आवेदन ऑनलाइन upkvib.gov.in पर ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन टूलकिट्स में दिनांक 10 मई 2025 तक कर सकते है अधिक जानकारी हेतु इच्छुक व्यक्ति, कारीगर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाइट सिनेमा के पीछे झांसी, दूरभाष नं0 7355954509 एवं 7408410797 पर संपर्क कर सकते है।
—————-