• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यात्रियों को झांसी रेल मंडल द्वारा विशेष सुविधा, 40 समर स्पेशल ट्रेन का संचालन, लगाएंगी 508 फेरे -=-

ByNeeraj sahu

May 1, 2025

झाँसी मंडल के 33 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त

आज दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल से 33 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए। सेवानिवृत्त हो रहे समस्त कर्मचारियों को कुल रू. 07 करोड़ 42 लाख की राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया।

सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सभी उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पेंशन भुगतान आदेश (PPO) एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप स्वर्ण जड़ित पदक प्रदान किए गए।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके दीर्घकालीन योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया एवं उनके स्वस्थ, सुरक्षित एवं सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रेल परिवार से जुड़ाव हमेशा बना रहेगा और वे समाज में अपने अनुभव व योगदान से नई प्रेरणा देंगे।इस गरिमामय अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण सिंह तोमर एवं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक रवि कुमार सविता भी उपस्थित रहे।

(2)

गर्मी की छुट्टियों में लोग बड़ी संख्या में भारत के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करते हैं। यात्रियों की सुविधा और आरामदायक सफर के लिए झांसी रेल मंडल से इस समर सीजन में कुल 40 समर स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न दिशाओं में गुजर रही हैं। यह ट्रेनें यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह स्पेशल ट्रेन अप्रैल, मई और जून तीनों महीनों में कुल 508 फेरे लगाए जाएंगे। झांसी मंडल की यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ सुरक्षित, समयबद्ध और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। झांसी मंडल अपने उच्च स्तरीय सेवा मानकों को बनाए रखते हुए आगे भी यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सभी स्टेशनों और गाड़ियों में स्वच्छ लिनेन उपलब्ध करवाने, खान-पान की अच्छी सुविधाएँ, गाड़ियों और स्टेशनों पर विद्युत और प्रकाश की सुविधाओं की उचित व्यवस्था की देखरेख हेतु संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। स्टेशन परिसर और ट्रेन परिसर को स्वच्छ रखने, प्लेटफार्म और टॉयलेट में पानी की व्यवस्था निर्बाध रखने, सभी यात्री सुविधाओं को सुचारु रखने आदि के निर्देश दिए गए हैं। झांसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर गाड़ियों के आरक्षित कोचों के निकट रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक उपस्थित रहकर स्टेशनों पर भीड़ को मॉनिटर कर रहे है।

(3)
संदलपुर स्टेशन पर इंजीनियरिंग इंटरलॉक्ड लेवल क्रॉसिंग गेट-411 का सफलतापूर्वक बंद

दिनांक 30.04.2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में संदलपुर स्टेशन स्थित इंजीनियरिंग इंटरलॉक्ड लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 411 को स्थायी रूप से स्थायी रूप से सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया। इसी कार्य के संपन्न होने के उपरान्त निम्नलिखित तकनीकी कार्य संपन्न हुए :
• अप दिशा में तीन सिग्नलों में संशोधन किया गया, जिसमें से एक सिग्नल को डिस्टैंट सिग्नल के रूप में परिवर्तित किया गया।
• डाउन दिशा में दो सिग्नलों में संशोधन किया गया, जिसमें से एक को डिस्टैंट सिग्नल बनाया गया।
• रिले कक्षों (समपार फाटक-409, समपार फाटक -411 एवं संदलपुर स्टेशन) में आवश्यक सर्किट परिवर्तन किए गए।
• संदलपुर स्टेशन पर लॉजिक अपडेटेशन तथा VDU फाइल का अद्यतन कार्य संपन्न किया गया।
• कुल पाँच सिग्नलों में फील्ड साइड पर एस्पेक्ट कैस्केडिंग हेतु वायरिंग परिवर्तन एवं संपूर्ण परीक्षण किया गया।
यह कार्य सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए, समयबद्ध और सफलतापूर्वक पूरा किया गया। रेलवे प्रशासन इस प्रक्रिया में शामिल सभी अभियंताओं एवं तकनीकी स्टाफ के प्रयासों की सराहना करता है।

 

Jhansidarshan.in